|
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले स्थित उस्टी राज्यमंत्री गियासुद्दीन मोला के इशारे पर मुसलमानों ने गत 28 जनवरी को सुनियोजित तरीके से विभिन्न स्थानों पर हिन्दू कारोबारियों पर बड़ा हमला कराया गया। इनमें उस्टी, मंदिर बाजार और डायमंड हार्बर आदि क्षेत्र शामिल हैं। हैरानी की बात यह है कि एक भी मुस्लिम दुकान या दुकानदार को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।
मुस्लिम भीड़ ने सुनियोजित तरीके से उस्टी बाजार, कुलेश्वर, डेयार्क, नैनन, डुएला, गुलरमोर, भोलेरहाट, हाटुगंज और उसके आसपास वाले इलाकों में निशाना बनाया। आरोप है कि राज्य अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री गियासुद्दीन इस भीड़ का संचालन कर उत्पात मचवा रहे थे। मुसलमानों को मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से उपद्रव में शामिल होने के लिए भड़काया जा रहा था। घटनास्थल से निकट होने के बावजूद पुलिस हिन्दुओं की दुकानों और घरों पर देरी से पहंुची। प्रभावित इलाकों में हथियारों से लैस मुसलमान मस्जिद और मदरसों के बाहर रात के अंधेरे में हिन्दुओं पर हमला करने के लिए तैनात थे। पश्चिम बंगाल सरकार के इस तृणमूल कांग्रेस के नेता ने मुस्लिम इलाकों में छिपे भाड़े के बदमाशों को स्वयं संरक्षण दिया और वहां पुलिस को फटकने नहीं दिया। पुलिस ने अकारण ही हिन्दू बहुल गांवों में लोगों की तलाशी अभियान छेड़कर लोगों को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। यदि समय रहते भाजपा या पुलिस ने सख्त कदम न उठाया होता तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाती। हिन्दुओं जागरण मंच और भवानी सेना की मदद से हिन्दुओं को बचाया जा सका। स्थानीय लोगों के अनुसार गत 27 जनवरी को हिन्दू और मुसलमानों के बीच सरस्वती पूजा के दौरान गहमागहमी हुई थी। मुसलमानों ने हिन्दुओं के साथ मूर्ति विसर्जन से लौटते समय बदसलूकी की थी और हिन्दू बिना किसी मदद के उनका सामना करते रहे। पुलिस के अलावा पश्चिम बंगाल की मीडिया ने भी इस घटना को सामान्य रूप में ही लिया। गत 29 जनवरी को बदमाश कालो उर्फ अजीजुल सरदर और उसके गिरोह ने हिन्दुआंे की दुकानों को लूटपाट के बाद आग के हवाले कर दिया गया। ये सभी गियासुद्दीन के करीबी हैं। इन लोगों ने पेट्रोल बम फेंककर करीब 50 हिन्दुओं की दुकानों को क्षति पहंुचाई। इनमें मां काली मिष्ठान्न भंडार, मंडल इलेक्ट्रॉनिक्स, दास वाच कोरपोरेशन, महामाया हिन्दू होटल और नारायण मिष्ठान्न भंडार को निशाना बनाया। इस दौरान अनेक हिन्दू दुकानदार बुरी तरह से घायल हो गए जिनका डायमंड हार्बर अस्पताल मंे उपचार जारी है। वारदात के बाद अजीजुल सरदर और उसके साथियों को गियासुद्दीन के साथ चाय पीते भी देखा गया। इन सभी को मंत्री का संरक्षण मिला हुआ था।
मौके पर रेपिड एक्शन फोर्स और अर्द्धसैनिक बल के पहंुचने तक हिन्दुओं की दुकानें जलकर राख हो चुकी थीं। इसके बाद पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई। इसके बावजूद मंदिर बाजार, कुलपी और डायमंड हार्बर आदि इलाकों में मुसलमानों द्वारा सड़कों पर हिन्दू विरोधी नारेबाजी होने से स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। इस पूरे घटनाक्रम में किसी भी मजहबी उपद्रवी को गिरफ्तार नहीं किया गया, बल्कि कुलेश्वर से डायमंड हार्बर थाना पुलिस ने चार हिन्दू युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। ल्ल प्रतिनिधि
'ईसाई समुदाय को कर रहे हैं गुमराह'
ईसाई संगठन 'पुअर क्रिश्चियन लिबरेशन मूवमेंट' ने 'कुछ चर्च नेताओं' द्वारा ईसाई समुदाय को गुमराह किए जाने का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि ऐसा एक खास रणनीति के तहत किया जा रहा है।
वरिष्ठ स्तंभकार और 'पुअर क्रिश्चियन लिबरेशन मूवमेंट' के अध्यक्ष आर. एल. फ्रांसिस ने इस बात पर दुख जताया कि दिल्ली कैथोलिक आर्चडायसिस के अंतर्गत आने वाले चर्चों में 'संडे मॉस' के बीच में भाजपा, रा. स्व. संघ. और नरेन्द्र मोदी की अगुआई वाली केन्द्र सरकार के विरुद्ध आम ईसाइयों को दिल्ली के कुछ चचार्ें में हुई तथाकथित घटनाओंें की आड़ में भड़काया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस की जांच का इंतजार किए बिना ही चर्च का एक वर्ग इन घटनाओं का ठीकरा प्रधानमंत्री और संघ परिवार पर फोड़ देना चाहता है।
फ्रांसिस ने कहा कि चर्च के कुछ नेता राष्ट्रीय और अतंरराष्ट्रीय स्तर पर यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि देश की राजधानी दिल्ली समेत भारत में कहीं भी ईसाई सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि चर्च का एक वर्ग श्री मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और संघ पर आक्षेप लगाने को इतना उत्सुक है कि उन्होंने कुछ दिन पहले एक निशुल्क हेल्पलाइन फोन नम्बर तक जारी कर दिया जिससे यह दर्शाया जा सके कि भारत में ईसाई कैसे हिन्दुओं द्वारा प्रताडि़त किए जा रहे हैं। ल्ल प्रतिनिधि
भाजपा ने लहराया परचम
मध्य प्रदेश में गत 4 फरवरी को चार नगर निगमों के चुनाव परिणाम के अनुसार भाजपा ने 'क्लीन स्वीप' करते हुए कांग्रेस का सफाया कर दिया है। भोपाल से भाजपा के आलोक शर्मा, इंदौर से मालिनी गौड़, जबलपुर से स्वाति गोडबोले और छिंदवाड़ा से कांता सदानंद विजयी रहीं। प्रदेश की 14 नगर निगमों पर भाजपा का कब्जा हो गया है, शेष दो। उज्जैन और मुरैना में अभी चुनाव होना बाकी है। तीन निगमों महिला सदस्यों ने भारी मतों से जीत हासिल कर अपना और पार्टी का परचम लहराया है। पांच नगर परिषदों के घोषित हुए नतीजों में राजगढ़ जिले की छापीहेड़ा, दतिया की बड़ौनी और दमोह में पटेरा नगर परिषद पर भी भाजपा विजयी रही। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ