|
राष्ट्र सेविका समिति ने 'मंथन' के नाम से प्रबुद्ध वर्ग के बीच गोष्ठियां आयोजित करना प्रारम्भ किया है। इसी कड़ी में दिल्ली प्रांत के मेधाविनी मंडल ने 'शिक्षक के राष्ट्रीय दायित्व' विषय पर एक गोष्ठी 27 जनवरी को आयोजित की। गोष्ठी में उद्घाटन भाषण देते हुए समिति की अखिल भारतीय सह कार्यवाहिका श्रीमती आशा शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की भूमिका महान आचार्य चाणक्य जैसी होनी चाहिए, ताकि समय के अनुरूप बच्चे देश का नेतृत्व कर सकें। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा ने कहा कि शिक्षक यदि जीवन-पर्यन्त शिक्षक के साथ शिक्षार्थी भी बने रहंे तो वह एक उच्च राष्ट्र निर्माता हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज हमें ऐसे सेवा एवं संस्कारों का अग्नि-कुंड बनाने की आवश्यकता है, जिसमें जलने वाली लकड़ी (शिक्षार्थी) प्रत्येक देशसेवा रूपी यज्ञ में जल कर भस्म बने। गोष्ठी में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की उपकुलपति श्रीमती सुषमा यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
डॉ. बिन्देश्वर को विवेकानन्द सेवा सम्मान
कोलकाता में 1 फरवरी को आयोजित एक कार्यक्रम में 'सुलभ इन्टरनेशनल' के संस्थापक डॉ. बिन्देश्वर पाठक को 29वें विवेकानन्द सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानस्वरूप उन्हें शॉल, मानपत्र और 1,00000 रुपए का चेक भेंट किया गया।
समारोह की अध्यक्षता पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केशरीनाथ त्रिपाठी ने की। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द भारतीय प्रज्ञा के प्रतीक हैं। हम सभी को स्वामी विवेकानन्द के सपनों का भारत बनाने में जुट जाना चाहिए। समारोह के मुख्य वक्ता और दक्षिणेश्वर रामकृष्ण संघ, आद्यपीठ के न्यासी एवं महासचिव ब्रह्मचारी मुराल भाई ने कहा कि स्वामी जी ने बताया था कि जिस दिन भारत आध्यात्मिकता भूल जाएगा वह मृत हो जाएगा। अत: संगठित होकर कार्य करें और आत्मश्लाघा कम करें। मुख्य अतिथि श्री सज्जन तुलस्यान ने कहा कि डॉ. बिन्देश्वर पाठक ने स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शों के अनुरूप कार्य किया है। डॉ. बिन्देश्वर पाठक ने गांधी जी के आदर्शों पर चलने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में जुट जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सर्वश्री महावीर बजाज, जुगलकिशोर कैथलिया, श्री विमल लाठ सहित अनेक वरिष्ठ लोग उपस्थित थे। समारोह का आयोजन श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय ने किया था। प्रतिनिधि
सामूहिक विवाह से बढ़ी समरसता
जोधपुर में पिछले दिनों 'सुदर्शन सेवा संस्थान' की ओर से सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। इसमें 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। मंत्रोच्चारण के बीच सभी जोड़ों को वैवाहिक सूत्र में बांधा गया। सभी दूल्हा-दुल्हनों का एक साथ हस्त-मिलाप एवं फेरे लेने का दृश्य देखते ही बन रहा था। समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त संघचालक श्री ललित शर्मा, राज्य की महिला एवं बाल कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री ओंकारसिंह लखावत और जोधपुर के महापौर श्री घनश्याम ओझा ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रत्येक वधू को 'सावधि जमा' के रूप मेंे 10 हजार रुपए की राशि राजस्थान सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा दी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक श्री मुरलीधर, प्रान्त कार्यवाह श्री जसवंत खत्री, सह प्रान्त कार्यवाह श्री श्याम मनोहर, सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत आदि ने दंपतियों को आशीर्वाद दिया।
एकजुट हो सशक्त भारत बनाएं
विश्व हिन्दू परिषद् के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर पिछले दिनों विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन हल्द्वानी (उत्तराखण्ड) के एम. बी. कॉलेज मैदान में हुआ। सम्मेलन के मुख्य वक्ता और विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगडि़या ने हिन्दुओं का आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित में जातिवाद, छुआछूत जैसी बुराइयों को त्याग कर एकजुट हों और एक मजबूत भारत बनाएं। उन्होंने कहा कि ईसाइयत और इस्लाम के आने से पूर्व दुनिया मंे हिन्दू धर्म का ही अस्तित्व था। हिन्दू दुनियाभर में व्यापार करते थे। भारत की ऋषिकुल परम्परा शिक्षा दुनियाभर में जानी जाती थी। इस अवसर पर कैलाश जी महाराज, सह प्रान्त प्रचारक श्री युद्धवीर सिंह, बजरंग दाल के श्री रणदीप पोखरिया, विश्व हिन्दू परिषद् के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र भुतीयानी आदि मौजूद थे। डॉ. तोगडि़या ने हल्द्वानी के चिकित्सकों के साथ बैठक कर उन्हें एक गरीब का प्रतिदिन मुफ्त इलाज करने के लिए भी प्रेरित किया। प्रतिनिधि
वार्षिकोत्सव में दिखी बाल प्रतिभा
दिल्ली स्थित सेवा भारती सेवाधाम विद्या मन्दिर का वार्षिकोत्सव पिछले दिनों सम्पन्न हुआ। उत्सव के प्रारंभ में विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके बाद छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संस्कृत संभाषण, योगासन, स्तूप निर्माण, बांस नृत्य, भांगड़ा और स्वच्छता पर आधारित नाटक आदि की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री अजय भाई ने विद्यालय के छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद छात्रों ने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वार्षिकोत्सव पर विद्यालय की 'बाल भारती' ने प्रदर्शनी के माध्यम से नशामुक्त, पर्यावरणयुक्त स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। प्रदर्शनी का उद्घाटन सेवा भारती दिल्ली के अध्यक्ष श्री तरुण गुप्ता ने किया। इस अवसर पर श्री एऩ एऩ गुप्ता, श्रीमती इन्दिरा मोहन, श्री प्रमोद अग्रवाल, श्री संजय कुमार गर्ग सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। प्रतिनिधि
चिकित्सा विज्ञान के छात्रों ने जाना संघ को
इन्दौर में 24 एवं 25 जनवरी को चिकित्सा विज्ञान के विद्यार्थियों का दो दिवसीय विशिष्ट संघ परिचय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें इन्दौर और उज्जैन के चिकित्सा महाविद्यालयों में अध्ययनरत 126 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन्दौर की महाविद्यालयीन टोली ने इस वर्ग का आयोजन किया था। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मालवा प्रान्त के प्रान्त प्रचारक श्री पराग अभ्यंकर ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के लोगों को जोड़कर हिन्दू समाज को संगठित करना होगा तभी राष्ट्र परमवैभव की ओर अग्रसर होगा। कार्यक्रम में विभिन्न प्रश्नों की प्रतियोगिता, चर्चा सत्र, विचार मंथन, अभिव्यक्ति कार्यशाला तथा भारत की गौरवशाली परम्परा जुड़ी प्रदर्शनी भी लगाई। समापन सत्र में मालवा प्रान्त के सह प्रान्त प्रचारक डॉ. श्रीकान्त ने संघ एवं समाज जीवन से जुड़ीं विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. चैतन्य पुराणिक। वर्ग कार्यवाह डॉ. मनीष बिंदल और वर्ग पालक डॉ. मुकेश मौढ़ थे। इस अवसर पर इन्दौर विभाग संघचालक श्री लक्ष्मणराव नवाथे सहित अनेक जन उपस्थित थे। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ