|
पिछले दिनों जोधपुर स्थित माधव गो विज्ञान अनुसंधान समिति द्वारा गो विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा-2014 के अन्तिम चरण की परीक्षा पूरे राजस्थान में आयोजित हुई। परीक्षा आयोजन समिति के क्षेत्रीय संयोजक कृष्णगोपाल वैष्णव ने जानकारी दी कि दो वर्गों में आयोजित इस परीक्षा में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रथम चरण की परीक्षा में राजस्थान के 2,19,309 विद्यार्र्थियों ने भाग लिया। उनमें से 11,090 परीक्षार्थियों का चयन द्वितीय चरण के लिए किया गया।
द्वितीय चरण की परीक्षा 18 जनवरी, 2015 को सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में परीक्षार्थियों से गाय के वैज्ञानिक, सांस्कृतिक, सामाजिक पहलुओं के साथ-साथ राजस्थान से जुड़े सामान्य ज्ञान, स्वदेशी धरोहर, भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय विचारों व विचारकों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। इस परीक्षा से तहसील, जिला एवं राज्य स्तर पर सफल प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 15,100 रु., द्वितीय को 7,100 रु. व तृतीय को 4,100 रु. की राशि भेंट की जाएगी। इस परीक्षा का उद्देश्य है बच्चों को गोमाता का महत्व बताना और उनके प्रति लगाव पैदा करना। ल्ल प्रतिनिधि
सद् साहित्य का लोकार्पण
जोधपुर में 23 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने सद् साहित्य का लोकार्पण किया। इसका प्रकाशन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थानीय इकाई ने किया है। इसके अन्तर्गत तेरह विषयों पर पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। ये विषय हैं- मातृशक्ति, स्वदेशी विचार, सामाजिक समरसता, सूर्य नमस्कार, स्वामी विवेकानन्द, हिन्दुत्व, एकात्म मानवदर्शन, जीवन और धर्म आदि। इस सद् साहित्य की बिक्री 26 जनवरी से शुरू हो गई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग द्वारा पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, जालौर, सिरोही, पाली, श्रीगंगानगर तथा हनुमानगढ़ जिलों में तहसील स्तर पर ये पुस्तकें बेची जा रही हैं। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ