|
पाली में पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मकर संक्रांति उत्सव आयोजित किया। उत्सव को सम्बोधित करते हुए संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख श्री ओमप्रकाश ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश, धर्म और समाज पर न्योछावर होने वाले राष्ट्रभक्त तैयार करता है जो समस्याओं से भागता नहीं, बल्कि साहस एवं सकारात्मक सोच के साथ उसका मुकाबला करता है। उन्होंने भारत-चीन युद्ध के दौरान घायल हुए भारतीय सैनिकों को रक्त देने के लिए तैयार हुए सैकड़ों स्वयंसेवकों का प्रसंग सुनाया। इसके साथ ही उन्होंने सुभाषचंद्र बोस द्वारा बचपन में मां काली को खून से तिलक लगाने का प्रसंग सुनाया। उसके बाद प्रार्थना एवं ध्वज प्रणाम किया गया।
उधर नोएडा (उ.प्र.) के सेक्टर-71 में भी मकर संक्रांति के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय शंकर तिवारी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के विकास में संघ की महती भूमिका है। इस अवसर पर 200 स्वयंसेवकों ने शारीरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। ल्ल प्रतिनिधि
84 प्रतिभाओं का सम्मान
वाराणसी स्थित केशव बाल पुस्तकालय द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली सामान्य एवं संस्कृति-ज्ञान प्रतियोगिता में सफल हुए 84 छात्रों को गत दिनों प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक श्री अभय कुमार ने कहा कि व्यक्ति का निर्माण भगवान करता है, लेकिन संघ व्यक्ति के चरित्र का निर्माण करता है। मुख्य अतिथि और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो़ पृथ्वीश नाग ने बच्चों को पुस्तकें पढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाराणसी के संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री प्रदीप कुमार ने की। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ