|
पिछले दिनों शिलोंग में वनवासी कल्याण आश्रम, मेघालय के तत्वावधान में तीन दिवसीय चिन्तन बैठक आयोजित हुई। बैठक का उद्घाटन वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष श्री कृपा प्रसाद सिंह और वनवासी कल्याण आश्रम, मेघालय के अध्यक्ष श्री रिनोहमोह संघोह ने दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक में 114 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और कल्याण आश्रम के कार्यों की समीक्षा की और आगे की रणनीति बनाई गई। रणनीति बनाई गई कि किस प्रकार देश के वनवासी समाज के बीच कार्य और बढ़ाया जाए। यह भी बताया गया कि अभी तक 50,600 वनवासी गांवों तक कार्यकर्ताओं ने पहंुच बना ली है।
वक्ताओं ने स्वतंत्रता संघर्ष में भाग लेने वाले वनवासी सेनानियों को याद करते हुए कहा कि उन कार्यकर्ताओं ने अपने शौर्य और बलिदान से अपनी मातृभूमि की सेवा की है। कुछ वक्ताओं ने लोगों से आग्रह किया कि वे वनवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सहयोग करें। उल्लेखनीय है कि वनवासी कल्याण आश्रम वनवासी क्षेत्रों में कई दशक से काम कर रहा है। कल्याण आश्रम के कई छात्रावास, विद्यालय और सेवा प्रकल्प चलते हैं। ल्ल्रतिनिधि
(विविध से संबंधित अन्य खबरें पाञ्चजन्य की बेबसाइट पर पढ़ी जा सकती है)
टिप्पणियाँ