|
(गणतंत्र दिवस विशेषांक 25 जनवरी,2015 )
जल,थल और नभ में भारत के सामने उभरतीं सुरक्षा चुनौतियों; दुनिया के भूराजनीतिक परिदृश्य में बनते-बिगड़ते सामरिक समीकरणों; इराक, सीरिया, लेबनान और मध्य एशिया में सिर उठाते इस्लामिक जिहाद और दमदार देशों के कूटनीतिक तेवरों पर वरिष्ठ विश्लेषकों के बेबाक विश्लेषण के साथ ही, विशेषज्ञों के खास आलेखों से सजा होगा पाञ्चजन्य का गणतंत्र दिवस विशेषांक।
विज्ञापन और अधिक प्रतियां अग्रिम तौर पर सुरक्षित कराने के लिए सम्पर्क करें दूरभाष-011-47642000-30
टिप्पणियाँ