|
गत दिनों ग्वालियर में स्व़ माणिकचंद वाजपेयी स्मृति न्यास के तत्वावधान में पत्र लेखक सम्मान समारोह एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्व़ माणिकचंद वाजपेयी उपाख्य मामाजी ने पत्रकारिता के मानदण्डों पर अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने कभी भी सामाजिक मूल्यों का समझौता न करते हुए अपनी पत्रकारिता की। आज जब पत्रकारिता से समाज की अपेक्षा बढ़ रही है, तो यह आवश्यक है कि आज की पत्रकारिता मूल्य आधारित हो। कार्यक्रम के दौरान पत्र लेखन करने वाले श्रेष्ठ तीन पत्र-लेखकों एवं तात्कालिक पत्र लेखन करने वाले तीन पत्र लेखकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार शिवअनुराग पटेरया, मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित महापौर विवेक शेजवलकर उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् रमाशंकर सिंह ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में देश के प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट इरफान भी मंच पर मौजूद थे। कार्यक्रम में 'राष्ट्र निर्माण में समाचार माध्यमों की भूमिका' विषय पर अतिथियों ने अपने विचार भी रखे। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ