|
गत दिनों नासिक (महाराष्ट्र) में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्व. मोरोपंत पिंगले की स्मृति में दिया जाने वाला 'गो-सेवा राष्ट्रीय पुरस्कार' डॉ. रामस्वरूप सिंह चौहान को दिया गया। विश्व हिन्दू परिषद् के अन्तरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हुकुमचन्द सावला ने पुरस्कारस्वरूप उन्हें 40 हजार रपए की राशि, शॉल और श्रीफल भेंट किया। डॉ. चौहान गोविन्द वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्राघ्यापक हैं। उनके अतिरिक्त श्री केशटीमल्ल संपतराज मेहता, श्री काशीनाथ दगड़ू, श्री संजय बाबूराव सोनवणे, श्री सम्राट यशवंत को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री हुकुमचन्द सावला ने कहा कि गाय मानवीय जीवन का शाश्वत आधार है। सकारात्मक सोच के साथ हम गाय की सेवा में लगंे, यही मोरोपंत जी को सच्ची श्रद्धाञ्जलि होगी। संघ के पश्चिमी महाराष्ट्र प्रान्त के प्रचारक प्रमुख श्री भाऊराव पाटिल ने कहा कि मोरोपंत जी ने गो रक्षा आन्दोलन को पूरे भारत में फैलाया था। समारोह की अध्यक्षता गो विज्ञान संशोधन संस्थान, पुणे के श्री राजेन्द्र लुकंड ने की। इस अवसर पर अनेक संगठनों के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे। ल्ल प्रतिनिधि
सेवा भारती चिकित्सालय की वेबसाइट का उद्घाटन
राजस्थान के उदयपुर में सेवा भारती द्वारा संचालित चिकित्सालय का उद्घाटन गत दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख श्री अजीत महापात्रा ने किया। वेबसाइट के उद्घाटन से पहले उन्होंने चिकित्सालय का निरीक्षण किया और वहां रोगियों को दी जा रहीं सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक प्रमुख श्री वर्धन, सह प्रान्त प्रचारक श्री अनिल सहित अनेक वरिष्ठ लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इस चिकित्सालय में बहुत ही निम्न राशि पर गरीबों, वंचितों, वनवासियों एवं समाज के अन्य कमजोर वर्गों को चिकित्सकीय सुविधाएं दी जाती हैं। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ