|
पर्वतीय लोकविकास समिति द्वारा 16 नवम्बर को नई दिल्ली के कैलाशपुरी स्थित उत्तरायणी मैदान में उत्तराखण्ड-झारखण्ड-छत्तीसगढ़ राज्योत्सव एवं बालदिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यवक्ता थे वरिष्ठ पत्रकार श्री उमाकांत लखेड़ा। विशिष्ट व्यक्तियों को राज्य गौरव सम्मान प्रदान किये गए। साहित्य कला परिषद् दिल्ली के कलाकारों ने लोकनृत्य प्रस्तुत किए। बच्चों ने चित्रकला एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। अतिथि थे प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान के निदेशक डॉ. जीत राम भट्ट, आन्दोलनकारी नंदन सिंह रावत एवं विधायक प्रद्युम्न राजपूत। समारोह की अध्यक्षता अधिवक्ता संदीप शर्मा ने की।
गोवंश संरक्षण के
पर्वतीय लोकविकास समिति द्वारा 16 नवम्बर को नई दिल्ली के कैलाशपुरी स्थित उत्तरायणी मैदान में उत्तराखण्ड-झारखण्ड-छत्तीसगढ़ राज्योत्सव एवं बालदिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यवक्ता थे वरिष्ठ पत्रकार श्री उमाकांत लखेड़ा। विशिष्ट व्यक्तियों को राज्य गौरव सम्मान प्रदान किये गए। साहित्य कला परिषद् दिल्ली के कलाकारों ने लोकनृत्य प्रस्तुत किए। बच्चों ने चित्रकला एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। अतिथि थे प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान के निदेशक डॉ. जीत राम भट्ट, आन्दोलनकारी नंदन सिंह रावत एवं विधायक प्रद्युम्न राजपूत। समारोह की अध्यक्षता अधिवक्ता संदीप शर्मा ने की। ल्ल
लिए आगे आए गोभक्त
जैसलमेर में गत दिनों प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्री मुरलीधर ने कहा कि गाय हमारे लिए प्रकृति का अनुपम उपहार है। उसका संरक्षण युगधर्म की पुकार है। जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में अकाल की वजह से गोवंश के जीवन पर संकट आ गया है। सीमावर्ती जिलों में संघ और सीमाजन कल्याण समिति के कार्यकर्ता गायों के लिए चारे-पानी का इंतजाम कर रहे हैं। बैठक में उपस्थित तारातरा मठ के महंत प्रतापुरी ने कहा कि हमारे जीवन के सोलह श्रृंगार गाय के बिना संभव नहीं हैं। अकाल राहत एवं गो संरक्षण समिति के संयोजक मुरलीधर खत्री ने उपस्थित लोगों को सीमाजन समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित गो शिविरों व चारा डिपो से संबंधित जानकारी दी। प्रतिनिधि
महाराष्ट्र में रानी मां की जन्मशती
पूर्वोत्तर भारत की महान स्वतंत्रता सेनानी रानी मां गाइदिन्ल्यू की जन्मशती के अवसर पर पिछले दिनों महाराष्ट्र के कई स्थानों पर कार्यक्रम हुए। पुणे, सतारा, चिंचण्ड, अहमदनगर तथा नासिक में हुए इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
रानी मां गाइदिन्ल्यू जन्मशताब्दी समारोह समिति, गुवाहाटी के एक दल ने इन कार्यक्रमों में सांस्कृतिक छटा बिखेरी। प्रतिनिधि
स्वयंसेवकों का पर्यावरण प्रेम
पिछले दिनों वडोदरा (गुजरात) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने वालीं 'इको फ्रेंडली' थैलियां बांटीं। स्वयंसेवक वहां की एक सब्जी मण्डी पहुंचे उन्होंने ये थैलियां नि:शुल्क भेंट कीं। इसका उद्देश्य था लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित करना। दुकानदारों ने भी थैलियों के लिए स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।
ल्ल प्रतिनिधि
बिरसा मुंडा छात्रावास में अनूठा पर्व
कानपुर स्थित बिरसा मुण्डा वनवासी कल्याण छात्रावास का वार्षिकोत्सव पिछले दिनों सम्पन्न हुआ। वार्षिकोत्सव से एक दिन पहले वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदेव राम उरांव ने छात्रावास की वेबसाइट (६६६.२ी६ं२ंें१स्रंल्ल२ंल्ल२३ँंल्ल.ङ्म१ॅ) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वनवासी समाज संवेदनशीलता और समर्पण के लिए जाना जाता है। वनवासियों का अतीत गौरवशाली रहा है, जबकि वर्तमान पीड़ादायी है। अध्यक्षता अर्जुनदमन खत्री ने की। मुख्य अतिथि थे डॉ. रवि कपूर। प्रतिनिधि
बढ़ती जा रही है संघ की शक्ति
गत दिनों झज्जर (हरियाणा) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का जिला स्तरीय एकत्रीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसकी अध्यक्षता डॉ़ भूप सिंह ने की। मुख्य वक्ता थे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज पूरे भारत में 40,000 से अधिक शाखाएं लगती हैं। इस अवसर पर जिला संघचालक श्री महेन्द्र व जिले के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। ल्ल प्रतिनिधि
चौथी बार प्रान्त संघचालक बने श्री वेंकटरामू
सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और मैसूर निवासी श्री वेंकटरामू चौथी बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कर्नाटक दक्षिण प्रान्त के प्रान्त संघचालक बनाए गए हैं। इस निमित्त 16 नवम्बर को बेंगलुरू में सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसी बैठक में श्री वेंकटरामू को चौथी बार प्रान्त संघचालक का दायित्व दिया गया। प्रतिनिधि
स्वच्छता में अव्वल छात्र
उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर के चन्द्रशेखरपुर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर के छात्रों ने 14 नवम्बर बाल दिवस के उपलक्ष्य में सफाई अभियान चलाया और विद्यालय परिसर एवं उसके आसपास की सड़कों की सफाई की। विद्यालय के छात्र जब झाड़ू लेकर बाहर निकले तो आम लोगों ने भी उनका सहयोग किया और छात्रों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ