|
पिछले दिनों कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के विद्यालयों के छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें छात्रों ने अपने दमखम और प्रतिभा से लोगों को परिचित कराया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली के मण्डोली में निर्धन और वनवासी बच्चों के लिए नि:शुल्क संचालित सेवाधाम विद्या मन्दिर के 10 छात्रों ने भाग लिया और गजब का प्रदर्शन करके 12 स्वर्ण, 11 रजत, 3 कांस्य सहित कुल 26 पदक प्राप्त किए जो एक विद्यालय के लिए कीर्तिमान है। विद्यालय के छात्र जितेन्द्र कुमार ने 3 स्वर्ण पदक प्राप्त किए तथा उन्हंे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। विद्यालय के छह छात्रों का चयन आगामी अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता हेतु हुआ।
पठन-पाठन के क्षेत्र में भी इस विद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन उत्तम रहा है। विद्या भारती उत्तर क्षेत्र द्वारा शिमला में आयोजित प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने दिल्ली प्रान्त का प्रतिनिधित्व किया तथा स्वर्ण पदक
प्राप्त किया ।
इसके साथ ही, चित्रकला में भी विद्यालय के छात्रों की उपलब्धि प्रशंसनीय रही है। संस्कार भारती दिल्ली एवं स्व़ श्री कृष्ण गोपाल अरोड़ा सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में इस विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। विद्यालय के तीन छात्रों ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ