|
देहरादून में 9 नवम्बर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े छात्रों का विशाल एकत्रीकरण कार्यक्रम हुआ। इसमें लगभग 600 छात्रों ने भाग लिया। इन छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्रान्त प्रचारक डॉ़ हरीश रौतेला ने कहा कि आज देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हमें स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहिए और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। तभी भारत का मान-सम्मान पुन: वापस लौटेगा। युवाओं की सहभागिता के बिना देश का विकास संभव नही है। हर युवा को देशहित में कार्य करना होगा। हमें जापान से सीख लेनी चाहिए कि किस तरह जापान परमाणु तबाही से निकल कर आज समृद्ध है और भारत को नई तकनीक बेच रहा है। वर्तमान समय में देश के युवाओं को अध्ययन की आवश्यकता है।
डॉ़ हरीश ने कहा कि उत्तराखण्ड जैसी पुण्यभूमि के जन्मोत्सव के अवसर पर हमें प्रदेश के हित में कार्य करने, अपने को व समाज को अच्छा बनाने तथा अपनी मातृभूमि को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम में महानगर संघचालक श्री गोपाल कृष्ण मित्तल, दून विश्वविद्यालय के प्रो. कपिल, विभाग प्रचारक भुवन, विभाग शारीरिक प्रमुख श्री सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे।
ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ