|
पिछले दिनों राष्ट्रीय सिख संगत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरचरन सिंह गिल के नेतृत्व में संगत का एक शिष्टमण्डल केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह से मिला। शिष्टमण्डल में सिख संगत के राष्ट्रीय संरक्षक श्री रमेश प्रकाश, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री अविनाश जायसवाल और राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अवतार सिंह शास्त्री शामिल थे। शिष्टमण्डल ने गृहमंत्री को 1984 के सिख नरसंहार के पीडि़तों की मदद करने की घोषणा करने पर धन्यवाद दिया और पीडि़तों की व्यथा विस्तार से बताई। शिष्टमण्डल ने गृहमंत्री से दोषियों को सजा देने एवं पीडि़तों को न्याय दिलाने की मांग की। गृहमंत्री ने शिष्टमण्डल को आश्वस्त किया कि सरकार इस दिशा में जल्दी ही कोई ठोस निर्णय लेगी।
-प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ