|
हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं पर चोट करना ही शायद सेकुलरों का एकमात्र काम रह गया है। एक ऐसी ही सेकुलर हरकत दीवाली के दिन चेन्नै में हुई। तमिल भाषा के एक क्षेत्रीय टी.वी. चैनल 'पुथिया थलमुरई' ने दीवाली के दिन एक बहस आयोजित की। बहस का विषय था 'क्या राष्ट्रीय पर्व है दीपावली?' इस बहस को सुनकर हिन्दुओं का गुस्सा भड़क गया और लोगों ने तुरन्त इसका विरोध किया। हिन्दू मुन्नानी के प्रदेश अध्यक्ष श्री परमेश्वरन के नेतृत्व में हिन्दुओं ने उस चैनल के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद एक प्रतिनिधिमण्डल ने चैनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से भेंट की और माफी मांगने की मांग की। इसके बाद ही मामला शान्त हुआ।-प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ