|
श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मन्दिर, मथुरा के छात्रों ने कश्मीर में आई बाढ़ से ध्वस्त विद्यालयों के पुनर्निर्माण के लिए अनूठा दान दिया है। बाढ़ से ध्वस्त अपने विद्यालयों के पुनर्निर्माण के लिए विद्या भारती ने लोगों से दान देने की अपील की थी। इसके बाद श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मन्दिर, मथुरा के छात्रों ने दान इकट्ठा किया। देखते ही देखते 1,21,000 रु. की राशि जमा हो गई। इस राशि का चेक पिछले दिनों विद्या भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री प्रकाश चन्द्र को उनके नई दिल्ली स्थित कार्यालय में सौपा गया। ल्ल प्रतिनिधि
भारतीय रेलवे के निजीकरण का विरोध
भारतीय रेलवे मजदूर संघ के अखिल भारतीय पदाधिकारियों की एक बैठक गत दिनों बनारस में आयोजित हुई। इसमें सरकार से मांग की गई कि नई पेंशन योजना और बोनस की सीमा समाप्त की जाए,सातवें वेतन आयोग में न्यूनतम वेतन 42,000 रु. करना और 'आर्टीजन स्टाफ' में केवल दो श्रेणी रखने की बात की गई। इसके अलावा बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें कहा गया है कि रेलवे के निजीकरण के विरुद्ध और रेल कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 25 नवम्बर को रेलवे के क्षेत्रीय, अनुमण्डल और शाखा कार्यालयों के सामने भारतीय रेलवे मजदूर संघ प्रदर्शन करेगा।
-प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ