|
आजकल
महाराष्ट्र के 27वें मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा नेता देवेन्द्र फड़नवीस ने 31 अक्तूबर की शाम पद और गोपनीयता की शपथ ली। वानखेडे स्टेडियम में भारी तादाद में विशिष्ट और सामान्यजन की उपस्थिति में राज्यपाल विद्यासागर राव ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस सहित 7 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण एवं राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे।
(हरियाणा और महाराष्ट्र विधान सभा चुनावों का विस्तृत विश्लेषण पृष्ठ 12-19 पर प्रकाशित किया जा रहा है। )
एंडरसन का निधन
भोपाल गैस कांड के मुख्य आरोपी 92 वर्षीय वॉरेन एंडरसन का अमरीका के फ्लोरिडा शहर में निधन हो गया। 1984 में भोपाल गैस कांड के चार दिन बाद एंडरसन भोपाल पहंुचे थे। तत्कालीन सरकार की कथित सहायता से वह तुरंत जमानत लेकर भारत छोड़ने में कामयाब रहे थे। मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर एंडरसन को भगोड़ा घोषित किया गया था और प्रत्यर्पण संधि के लिए अनुरोध भी किया था।
प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजना 'डिजिटल इंडिया' के लिए 1,00,000 करोड़ रुपये अनुमोदित किये गये हैं। इसका उद्देश्य देश के सभी गांवों तक 'हाईस्पीड इंटरनेट' पहंुचाने का है ।
महाराष्ट्र के बीड़ लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रीतम मुंडे ने 6.92 लाख मतों से बड़ी जीत दर्ज की। पिछला रिकार्ड 5.92 लाख माकपा के अनिल बसु के नाम था।
नेता पर चखचख शुरू
सोनिया गांधी पार्टी का नेतृत्व करने के लिए सबसे सही नेता हैं, लेकिन भविष्य में गांधी परिवार से बाहर का कोई नेता कांग्रेस अध्यक्ष बन सकता है।
-पी. चिदम्बरम
पूर्व वित्त मंत्री
कश्मीर से कन्याकुमारी तक कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता गांधी परिवार के सदस्य को ही पार्टी प्रमुख के रूप में देखना चाहते हैं।
-जी. के. वासन
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता
याद किया 'सरदार' को
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्तूबर को सरदार पटेल की 139 वीं जयंती पर राजपथ पर 'एकता दौड़' को रवाना किया। इस दौड़ में प्रधानमंत्री ने स्वयं दौड़कर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। उनके साथ ही देश के कई जानी-मानी हस्तियों ने इस दौड़ में भाग लिया।
साइबर गुटरगूं
मैं हमेशा यह सोचकर अचंभित होता रहता हूं कि आखिर वह क्या है जिसकी वजह से इस ब्रह्माण्ड का अस्तित्व बरकरार है। संभव है कि समय और अंतरिक्ष हमेशा रहस्य बने रहें, लेकिन ये मेरी कोशिशों पर विराम नहीं लगा सकते। जिज्ञासु बने रहें, मैं हमेशा जिज्ञासु बना रहूंगा।
-स्टीफन हॉकिन्स, प्रसिद्ध अंतरिक्ष विज्ञानी
मेरी बातों को सेंसर किया गया। कई चीजें सामने नहीं आ सकीं, क्योंकिमैंने कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा उजागर की थी ।
-चित्रा सुब्रह्मण्यम, पत्रकार
अड़े, तो पलटे
माकपा की केन्द्रीय समिति की बैठक में पार्टी के प्रस्ताव के मसौदे पर सीताराम येचुरी बिगड़ गए। अपना विरोध दर्ज कराया, शुरू में ना-नुकुर करने वाले महासचिव प्रकाश करात को आखिरकार नया मसौदा बनवाकर नेतृत्व की खामियों को सामने लाना पड़ा।
आहट
अल-कायदा और जमात-उल मुजाहिदीन बंगलादेश (जेएमबी) जैसे जिहादी आतंकवादी संगठन असम में अपना गढ़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं ।
-तरुण गोगोई
मुख्यमंत्री, असम
देश की धमक विदेश में
ब्रिटेन की राजनीति में दक्षिण एशियाई बहुत सक्रिय हैं, हो सकता है किसी दिन ब्रिटिश-भारतीय देश का प्रधानमंत्री ही बन जाए।
-डेविड कैमरन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
टिप्पणियाँ