|
इस सप्ताह
शुभारम्भ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी एक और महत्वाकांक्षी योजना 'श्रमेव जयते'की शुरुआत की। प.दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर शुरू हो रही इस योजना से संगठित और असंगठित क्षेत्र के लाखों मजदूरों को फायदा मिलेगा।
पुरस्कार
फ्रांस के अर्थशास्त्री ज्यां तिरोल को बाजार शक्ति और नियमन के विश्लेषण के लिए अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार दिया गया है। उनका काम बाजार को प्रभावित करने वाली बड़ी कंपनियों के साथ उद्योगों के नियमन से जुड़ा है। 61 वर्षीय तिरोल ने 1980 के मध्य और इसके बाद अपने शोध के माध्यम से फिसल रहे बाजार में जान फूंक दी।
खोज
सिर्फ दो रुपये की स्क्रीनिंग से महिलाओं में गर्भाशय कैंसर और उसकी संभावनाओं का पता लगाया जा सकता है । गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों का इस पर किया गया शोध 'जर्नल ऑफ करेंट मेडिसिन रिसर्च एण्ड पै्रक्टिस' में प्रकाशित हुआ है । इससे उम्मीद जगी है कि देश में इस बीमारी की रोकथाम की जा सकती है । डॉक्टरों का दावा है कि दो रुपये की वीआईए (विजुअल इंस्पेक्शन एसिटिक एसिड) जांच बीमारी की रोकथाम के लिए असरदार हो सकती है ।
दिल्ली में , डीडीए हाउसिंग स्कीम 2014 के लिए लगभग 17,00000 आवेदन फार्म की बिक्री हुई, लेकिन इनमें से केवल 7,50000 लोगों ने ही आवेदन फार्म जमा किया।
भारत में हर साल इलाज के दौरान शारीरिक क्षति की वजह से 98000 मौत हो जाती हैं। पिछले 10 साल में सर्वोच्च न्यायालय में चिकित्सा के पेशे से जुड़े मुकदमों में 400 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
काला धन- सार्थक होता प्रयास
विदेशों में भारतीयों के जमा काले धन को वापय लाने के भारत के प्रयासों को एक बड़ी सफलता मिल गई है। स्विट्जरलैण्ड ने कहा है कि वह बैंकिंग सूचनाओं के बारे में भारत के आग्रह पर प्राथमिकता के आधार पर समीक्षा करेगा और सूचनाएं समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करायेगा। स्विस नेशनल बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार दिसम्बर 2013 तक स्विस बैंकों में भारतीयों का कुल जमा धन 14 हजार करोड़ रु. से अधिक है। यह आंकड़ा एक साल पहले की तुलना में 42 प्रतिशत ज्यादा है।
साइबर गुटरगूं
बहुत लोग पूछ रहे हैं कि मेरे दोस्त और शत्रु कौन हैं । मैं उनसे कहना चाहूंगा कि जिनके अपने बच्चों के साथ अच्छे संबंध हैं,वे मेरे दोस्त हैं ।
-कैलाश सत्यार्थी,नोबल पुरस्कार विजेता
दुनिया में सिर्फ पांच प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिनकी चिंता होती है कैसे लंबा जीवन जी सकें ? बाकी बचे हुये लोग अगले दिन कैसे जिंदा रह सकेंगे,इसकी फिक्र करते हैं ।
-शेखर कपूर,फिल्म निर्देशक
पाला बदलने में माहिर
एक तरफ नीतीश कुमार खुद को लोकनायक जयप्रकाश नारायण का सच्चा अनुयायी
बताते हैं,लेकिन दूसरी ओर सत्ता के लिए उसी कांग्रेस का दामन थाम लिया, जिसके खिलाफ जयप्रकाश जीवन के अंतिम क्षण तक लडा़ई लड़ते रहे ।
-सुशील कुमार मोदी
भाजपा के वरिष्ठ नेता
सप्ताह का जुमला
अगर बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी,रामधनी सिंह (स्वास्थ्य मंत्री)को बर्खास्त नहीं किये तो महागठबंधन में हुदहुद आ जाएगा ।
-रघुवंश प्रसाद सिंह
वरिष्ठ राजद नेता
कह दी मन की बात
मैं भारत के लिए 17 साल खेलने के बाद शायद कप्तान गलती से बन गया क्योंकि कोई और यह जिम्मेदारी उठाना नहीं चाहता था।
-अनिल कुंबले
भारतीय क्रिकेट टीम के
पूर्व कप्तान
टिप्पणियाँ