|
गत 29 सितंबर को वनवासी कल्याण आश्रम से लंबे समय से जुड़े रहे श्री श्यामराव जोशी (73)का हृदयाघात के चलते निधन हो गया। स्व. श्यामराव जोशी दादर नगर हवेली में वनवासी कल्याण आश्रम के कार्य से प्रारम्भ से ही जुड़े थे।
वनवासी कल्याण आश्रम दादर नगर हवेली के कार्यकर्ताओं ने 5 अक्तूबर को सेलवास में उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जिसमें उनके द्वारा किए गए कार्यों व अनेक संस्मरणों पर चर्चा करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वास्तविक रूप से समाजसेवा की भावना उनके हृदय में थी। उनका छोटे से छोटे कार्यकर्ता से व्यक्तिगत संपर्क समाज के लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता था। उनका स्वभाव था कि वह समाज के कई लोगों को लेकर अपने प्रकल्प दिखाते तथा उस कार्य में जुड़ने के लिए प्रेरित करते थे। अथाह परिश्रम व लगन उनको कार्य में शक्ति प्रदान करती थी। कुछ समय पूर्व रा.स्व.संघ के सरकार्यवाह श्री भैयाजी जोशी ने मुम्बई में उन्हें सम्मानित किया था। श्रद्धांजलि सभा में वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। प्रमोद पाथेकर
उत्तराञ्चल प्रकोष्ठ द्वारा शहीदों को श्रद्धाञ्जलि
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के उत्तराञ्चल प्रकोष्ठ की ओर से 2 अक्तूबर को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी शहीदों को प्रदेश कार्यालय 14 पंडित पन्त मार्ग में श्रद्धाञ्जलि देने के साथ भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।
शहीदों का स्मरण करते हुए भाजपा दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि हिन्दू संस्कृति व हिन्दू धर्म की रक्षा और देश की सीमाओं की रक्षा किसी ने की है तो वह उत्तराखण्ड के लोग हैं। 2 अक्तूबर, 1994 को पृथक उत्तराखण्ड राज्य के आंदोलनकारियों के साथ जो हुआ उसे मुलायम सिंह यादव की सरकार द्वारा की गई राजनीतिक हत्या ही माना जाएगा। आंदोलनकारी शहीदों का बलिदान भावी पीढि़यों के लिए प्रेरणादायी होगा। उत्तराखण्ड कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री की स्वच्छता शपथ दिलाते हुए श्री उपाध्याय ने कहा कि 2 अक्तूबर को प्रत्येक वर्ष शहीदों की स्मृति को हम प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से जोड़कर और प्रभावी बना सकते हैं।
भाजपा दिल्ली प्रदेश के संगठन महामंत्री श्री विजय शर्मा ने शहीदों को श्रद्धाञ्जलि देते हुए कहा कि एक पीढ़ी दूसरी पीढ़ी के लिए बलिदान देती आई है, यह हमारी ऋषि परम्परा का प्रमाण है। इस श्रद्धाञ्जलि सभा में भाजपा उत्तराञ्चल प्रकोष्ठ के संयोजक श्री श्यामलाल, उत्तराखण्ड के पूर्व प्रवासी मंत्री श्री पूरणचंद नैलवाल, वीरेन्द्र जुयाल एवं सूर्य प्रकाश सेमवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायिका मीरा गैरोला और मृदुला रावत की मंडली ने सुन्दर भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर पूर्व निगम पार्षद नीमा भगत, सत्येश्वरी जोशी, उत्तराखण्ड समाज की कई संस्थाओं के पदाधिकारी, राज्य आंदोलनकारी व पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री वीर सिंह पंवार ने किया।
रक्तदान किया गया
ह्यउत्तराखण्ड कौतिक युवा शक्ति संगठनह्ण द्वारा 3 अक्तूबर 2014 को उत्तराखण्ड राज्य के शहीदों की शहादत पर रक्तदान कर सच्ची श्रद्घाञ्जलि दी गई। इस वर्ष 2 अक्तूबर को शहीदों को श्रद्घाञ्जलि देने के साथ रक्तदान करने का फैसला लिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पुष्कर रावत ने की। रक्तदान शिविर अंबेडकर भवन, रानी झांसी रोड़ में आयोजित किया गया। शिविर में रक्त एकत्रित करने का कार्य राममनोहर लोहिया अस्पताल द्वारा किया गया। शिविर का उद्घाटन रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी श्री अश्वनी लोहानी द्वारा किया गया, लोहानी ने स्वयं रक्तदान कर के शिविर का शुभारम्भ किया।
शिविर में 84 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, शिविर में उपस्थित प्रमुख अतिथियों में राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयभगवान गोयल, वरिष्ठ समाजसेवी श्री बृजमोहन सेठी, भाजपा प्रकोष्ठ मंत्री श्री एस. के. शर्मा, श्री दीवान सिंह नयाल, नंदन सिंह रावत, जसवंत रावत, खीम सिंह रावत, जियालाल, जगमोहन जिज्ञासु, बृजमोहन उप्रेती आदि उपस्थित थे।
रक्तदान में युवाओं के साथ महिलाआंे ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही दिल्ली पुलिस के जवानांे ने भी रक्तदान किया। शिविर का समापन श्रीमती नीमा भगत द्वारा किया गया। अंत में सभी युवाआंे ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान का भी संकल्प लिया।
प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ