|
बर्द्धमान जिले में आतंकी दशहरे और दिवाली के मौके पर धमाकों से पश्चिम बंगाल में दहशत फैलाना चाहते थे। धमाके के बाद मौके से गिरफ्तार हुई रजिया व अलीमा से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आतंकी पश्चिम बंगाल के 24 स्थानों पर विस्फोट करना चाहते थे। उनकी सूची में दमदम हवाई अड्डा भी था। आतंकियों की चूक से विस्फोटक तैयार करते समय ग्रेनेड का पिन निकलने पर हुए धमाके से उनकी कलई खुल गई और उसमें निर्दोष लोग मारे जाने से बच गए। फरार कौसर पिछले तीन माह में चार बार विस्फोटक सामग्री की खेप आतंकियों को पहंुचा चुका था। उसी के इशारे पर ही धमाके किए जाने थे। शकील की पत्नी रजिया ने पूछताछ में बताया है कि शकील ने खगरागढ़ के अलावा, मुर्शिदाबाद, नदिया, और बीरभूम में भी किराये पर मकान लिए हुए थे और वह मकान मालिक को मुंह मांगा किराया भी देता था। मकान लेने के तुरंत बाद वह उनकी दीवारें ऊंची करा देता था। इससे पहले उत्तर प्रदेश के बिजनौर स्थित मोहल्ला जाटान में भी गत 12 सितम्बर को किराये के मकान में बम बनाते समय विस्फोट हुआ था। मौके से पुलिस को गैस सिलेंडर, विस्फोटक, डेटोनेटर और लैपटॉप मिला था। धमाके के बाद वहां किराये पर रहने आए सिमी से जुड़े असलम उर्फ सोहेब, अयूब, शेख महबूब गुड्डू उर्फ मलिक, मोहम्मद एजाजुदीन उर्फ रियाज, मोहम्मद सालिक, जाकिर बदलू,आदिल मिर्जा और दाऊद उर्फ अमजद खां फरार चल रहे हैं। धमाके के दौरान महबूब झुलस गया था जिसके मरने की आशंका भी जताई जा रही है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि गत 27 सितम्बर को मध्य प्रदेश के रतलाम में हुई बजरंग दल के सह जिला संयोजक कपिल राठौड़ और उनके कर्मचारी पुखराज पालीवाल की हत्या में इन्हीं का हाथ हो सकता है। जांच एजेंसियां मथुरा, अलीगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में इनके होने की संभावना जताने के बावजूद अभी तक खाली हाथ हैं। ये लोग गत वर्ष एक अक्तूबर, 2013 में मध्य प्रदेश की खंडवा जेल तोड़कर फरार हुए थे। ये सभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में त्योहारों के दौरान धमाका करना चाहते थे। इन्होंने आतंकियों के फरार होते समय भी उन्हें पूरी मदद की थी। गिरफ्तार फुरकान ने पुलिस को खुलासे में बताया था कि अमजद विस्फोट के तीन दिन बाद तक बिजनौर में घूमता रहा था। आतंकियों के मददगार हुस्ना, रईस और अब्दुल्ला से भी डेटोनेटर व बैटरी बरामद हो चुके हैं। एटीएस और एनआईए को पता लगा है कि बिजनौर में बम बनाने की सामग्री मध्य प्रदेश से लाई गई थी। मध्य प्रदेश के खंडवा सहित विभिन्न इलाकों में छापेमारी जारी है।
टिप्पणियाँ