|
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ : सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को स्कूल छोड़ने से रोकने के लिए शिक्षा के स्तर में सुधार, हर स्कूल में लड़कियों के लिए शौचालयों के निर्माण का काम 15 अगस्त 2015 तक पूरा करने का लक्ष्य, लड़कियों की 100 फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित करने वाले स्कूलों को विशेष पुरस्कार।
शाला दर्पण कार्यक्रम : इस कार्यक्रम के तहत पहली दफा हर सरकारी स्कूल में छात्र के अभिभावक को नियमित एसएमएस द्वारा छात्र के विकास की रिपोर्ट भेजना, कक्षा में पढ़ाए गए विषयों-अध्यायों की जानकारी देना और संबंधित छात्र के बारे में नियमित रिपोर्ट अभिभावक को पहुंचाना।
राष्ट्रीय ई-लाइब्रेरी की तैयारी: देशभर में ज्ञान की दिशा में नई क्रांति लाने के लिए राष्ट्रीय ई-लाइब्रेरी की स्थापना की तैयारी। इसके तहत तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालयों के 'कंटेंट' को डिजिटल खाके में उपलब्ध करवाना ताकि लोग सीधे अपने फोन, लैपटॉप, आइपैड इत्यादि पर इसे देख सकें।
ईशान विकास कार्यक्रम : पूवार्ेत्तर के छात्रों को तकनीकी शिक्षा में बेहतरीन मौके देने के लिए आईआईटी परिसर में चुनिंदा छात्रों को विशेष मार्गदर्शन, पूवार्ेत्तर के चुनिंदा शिक्षकों को भी आईआईटी के विशेषज्ञों से संवाद-प्रशिक्षण।
नए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम पर विचार : नई पीढ़ी की नई व्यावसायिक आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी। इस मकसद से आईआईटी को दस लक्ष्यों की पहचान करने को कहा गया। रिपोर्ट तैयार। अब आईआईएम की ओर से भी इस कार्य में योगदान की पेशकश। लक्ष्यों की पहचान के बाद सभी संबंधित विभागों से विस्तृत चर्चा के बाद नए पाठ्यक्रम पर विचार।
टिप्पणियाँ