|
8-14 सितंबर,2014
ज्योतिषाचार्य आशीष तिवारी
मेष-समय आपके अनुकूल है। निवेश फायदा देने वाला साबित नहीं होगा। किसी भी निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। नौकरी एवं व्यवसाय में लाभ होगा। परिवार के साथ अच्छे संबंध रहेंगे। घर के बड़े-बुजुर्गों के साथ किसी विषय को लेकर विवाद हो सकता है। बेरोजगारों को अभी भागदौड़ करनी होगी।
वृक्ष- कुछ परेशानियों का सामना इस सप्ताह हो सकता है। जमीन संबंधी फैसले में सफलता मिलेगी। घर के बड़ों की एवं अपने वरिष्ठ मित्रों ंकी सलाह को मानने का प्रयास करें। इस सप्ताह किसी रिश्तेदार को लेकर पारिवारिक कलह हो सकती है। छात्रों को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।
मिथुन-कार्यक्षेत्र पर ध्यान केंद्रित रखें। अनेक क्षेत्रों में मन को न लगाएं क्योंकि इससे आपको हानि हो सकती है। अपने गुस्से पर काबू करना सीखें और शान्ति से काम लें। वित्तीय मामलों से जुड़े फैसले कुछ समय के लिए टाल दें। अपनी दिनचर्या पर विशेष ध्यान दें। कोई भी गलत कार्य किसी के आग्रह पर न करें।
कर्क- इस सप्ताह जातक कुछ नए बदलाव देखेंगे। सप्ताह के मध्य तक आपको कहीं से अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है। कोई रुका हुआ पैसा या खोई हुई वस्तु आपको वापस मिल सकती है। नए लोगों से मुलाकात होगी। व्यवसाय में समझौता करने से पहले थोड़ा सतर्क रहें। यात्रा में सावधानी बरतें।
सिंह-बिगड़े कार्यों में सुधार होगा। विरोधियों से सतर्क रहें,क्योंकि वह आपको हानि पहुंचा सकते हैं। किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क होगा जो आपके कार्यक्षेत्र में आपकी मदद करेगा। नौकरी एवं व्यवसाय में तरक्की होगी। अचानक नए खर्चे निकलकर सामने आएंगे। अधिक क्रोध और मानसिक तनाव रहेगा।
कन्या- जातकों के लिए समय अनुकूल है। आपके अच्छे स्वभाव के चलते लोग आपकी मदद करेंगे। अपने कार्यक्षेत्र में अपने कौशल का प्रयोग करें जिससे आप आगे बढ़ेंगे। सहकर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार करें। आर्थिक मामलों में मित्र मदद करेंगे। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
तुला-बिगड़े कार्य बनने की संभावना है। कार्यक्षेेत्र में अत्यधिक परिश्रम की आवश्यकता है। आप सार्वजनिक रूप से ऐसा कुछ भी न बोलें,जो किसी को ठेस पहुंचाता हो। व्यापार में नई संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं। भाग्य आपके साथ है। भोजन पर विशेष ध्यान दें। विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छा है।
वृश्चिक- जातकों के लिए यह समय शुभ रहेगा। कोई जमीन आदि खरीदना चाहते हैं तो यह समय आपके अनुकूल है। साथ ही कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले घर के बड़े-बुजुर्गों से सलाह अवश्य लें। शत्रु भय,मानसिक तनाव,अवांछित स्थान परिवर्तन से परिवार में तनाव रहेगा।
धनु-जातक स्वयं अपनी किस्मत बनाएंगे। इसलिए ऐसे ही रास्ते का चयन करें जिसमें आपकी रुचि हो। किसी के दबाव में कोई भी निर्णय लें। अगर घर-परिवार में कोई नाराज है तो उसे मनाने की कोशिश करें। पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। व्यवसाय में कुछ नया हो सकता है। नौकरी में स्थानान्तरण होने की संभावना है।
मकर-इस समय जीवन में आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। रूढि़वादी सोच आपको ऐसी
विपत्ति से बचायेगी,जिसका आपको अनुमान तक नहीं होगा। घरेलू समस्याओं का समाधान होगा। आप कार्यक्षेत्र में प्रभावी तरीके से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।
कुंभ-आपके लिए यह समय रोमांचपूर्ण है। कुछ धैर्य के साथ आप किसी भी स्थिति का सामना करने में सक्षम होंगे। आपको कार्यक्षेत्र में सकारात्मक और दूरदृष्टि अपनानी होगी तभी आप सफलता प्राप्त करेंगे। जमीन खरीदने की संभावना है। यह समय नए अवसर लाएगा।
मीन-यह समय आपके लिए शान्ति से सीखने का है। ग्रहों की चाल के अनुसार आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे। कार्यक्षेत्र में नई संभावनाएं प्राप्त होंगी। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका मिलेगा।
टिप्पणियाँ