|
बहुभाषी समाचार समिति 'हिन्दुस्थान समाचार' की उर्दू सेवा का उद्घाटन बिहार विधान परिषद् के सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने 18 अगस्त को पटना के चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के सभागार में किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उर्दू मुसलमानों की ही नहीं, बल्कि इनसान की भाषा है। उर्दू को हिन्दी की सहायक भाषा के रूप में देखा जाना चाहिए। हिन्दी को वजनी बनाने के लिए लोग उर्दू शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। पटना के प्रख्यात गांधीवादी चिंतक एवं गांधी संग्रहालय के निदेशक डॉ़ रजी अहमद ने इस अवसर पर कहा कि बिहार के सत्ताधारी लोगों ने उर्दू के साथ इंसाफ नहीं किया। यह बड़ी हास्यास्पद है कि उर्दू विभाग का निमंत्रण भी सिर्फ हिन्दी में छपता है। उन्होंने उर्दू सेवा की शुरुआत के लिए 'हिन्दुस्थान समाचार' को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सेवा से सिर्फ उर्दू जुबां को ही नहीं, बल्कि उर्दू समाचार पत्रों को भी लाभ मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार के श्री लक्ष्मीनारायण भाला ने हिन्दुस्थान समाचार की विशेषताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि इस समाचार सेवा की विशेषता बेबाकपूर्ण ढंग से समाचार देने की है। बारह भाषाओं में जब हिन्दुस्थान समाचार की सेवाएं शुरू हुइंर् तो यह विचार किया गया कि अंग्रेजी और उर्दू में भी यह सेवा शुरू की जाए। आज हिन्दुस्थान समाचार ने उर्दू सेवा का प्रारंभ किया है। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए भी जल्द समाचार सेवा प्रारंभ की जाएगी। पटना के प्रख्यात चिकित्सक एवं महावीर कैंसर संस्थान के निदेशक पद्मश्री डॉ़ जितेन्द्र कुमार सिंह ने सकारात्मक खबरों पर बल देने की आवश्यकता बताई। ल्ल संजीव कुमार
टिप्पणियाँ