|
आईएसआईएस ने दुनिया भर के मानव समाज को अपनी राक्षसी हरकतों और बर्बर रवैए से आतंकित करने का सिलसिला जारी रखा है। अभी पिछले दिनों इस हत्यारी जमात ने लगातार दो वीडियो जारी करके दहशत बरपाने की कोशिश की। पहले वीडियो में 250 सीरियाई सैनिकों को एक रेगिस्तानी इलाके में ले जाकर लाइन में बैठाकर गोलियों से भून डालने की करतूत दिखाई गई और उसके फौरन बाद ही एक दूसरे वीडियो में एक कुर्द का गला रेत कर जान लेने का दृश्य बड़े विस्तार से दिखाया गया। दुनियाभर के दमदार मुल्कों के नाराजगी भरे बयानों और अमरीकी ड्रोन के हवा में चक्कर काटते रहने के बावजूद आईएसआईएस की पाशविकता थमने का नाम नहीं ले रही है। हिमाकत देखिए कि कुर्द की हत्या के वीडियो को नाम दिया गया 'ए मैसेज इन ब्लड' (खून से लिखा एक संदेश)। सीरिया के राका शहर में तबका हवाईअड्डे को कब्जाने के बाद हत्यारे वहां से पकड़े 250 सैनिकों के कपड़े उतरवाकर उन्हें नंगे पैर रेगिस्तान में दूर तक ले गए और फिर कायरों की तरह गोलियों से भून डाला।
उधर वाशिंगटन से आई खबरों से पता चला है कि अमरीकी अभी तक हत्यारों पर चोट करने की एक ठोस योजना नहीं खड़ी कर पाए हैं और अमरीकी लड़ाकू विमान उस ठिकाने तक नहीं पहंुच पाए हैं जहां पर हत्यारी जमात डेरा डाले है। उन हवाई जहाजों की बढ़त को रोकने की गरज से ही हत्यारों ने उस कुर्द के गला रेतने का नजारा 'अपलोड' किया है।
टिप्पणियाँ