|
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के सदस्य डॉ. बजरंग लाल गुप्त ने 10 अगस्त को प्रयाग में कहा कि संघ अपने पास कभी भी सरकार चलाने का 'रिमोट' नहीं रखता है। वह तो सदैव सरकारों को लोकहित और राष्ट्रहित में काम करने की सलाह देता रहता है। डॉ. गुप्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित रक्षाबंधन उत्सव में भाग लेने प्रयाग आए हुए थे। उन्होंन कहा कि सरकार की भी जिम्मेदारी होती है कि वह देश में काम करने वाले सभी राष्ट्रवादी संगठनों व संस्थाओं से समय-समय पर परामर्श लेती रहे। डॉ. गुप्त ने रक्षाबंधन उत्सव के बारे में कहा कि देश की परम्परा की रक्षा करने हेतु रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाता है। – प्रतिनिधि
राष्ट्र सेविका समिति की बहनों ने सैनिकों को बांधी राखी
राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख कार्यवाहिका सुश्री सीता गायत्री अन्नादानम अपने दो दिवसीय राजस्थान प्रवास पर 7 अगस्त को जोधपुर पहंुचीं। जोधपुर में प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया। इसके बाद 8 अगस्त को जैसलमेर से 150 किलोमीटर दूर भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित बलियान वाला चौकी गईं। वहां सीमा पर तैनात सैनिकों से उन्होंने उनकी समस्याओं की जानकारी ली, सीमा चौकियों को देखा और अन्त में जवानों को राखी बांधी। राखी बंधवाकर सैनिक बहुत ही भाव-विभोर हो गए। इस अवसर पर राजस्थान उपक्षेत्र की कार्यवाहिका सुश्री प्रमिला शर्मा, जोधपुर विभाग कार्यवाहिका डॉ. सुमन रावलोत, जैसलमेर नगर कार्यवाहिका श्रीमती हिमांशी सोढ़ा आदि उपस्थित थीं। इसके बाद जैसलमेर में लक्ष्मी बाई शाखा में बहनों के साथ रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया। – प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ