|
भारतीय मजदूर संघ ने रेलवे उत्पादन में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी पूंजीनिवेश (एफडीआई) और रक्षा उत्पादन में 49 प्रतिशत विदेशी पंूजी निवेश का विरोध किया है। 7 अगस्त को नई दिल्ली में भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री श्री विरजेश उपाध्याय ने एक पे्रस विज्ञप्ति जारी कर सरकार के इस निर्णय को देश की अर्थव्यवस्था के लिए आत्मघाती बताया। किन्तु एफडीओ (फारेन डायरेक्ट आउटफ्लो) की बात नहीं करती हैं।
कहने का अर्थ है कि जो लोग भारत में विदेशी पंूजी लगा रहे हैं वे उसके बदले कितना पैसा बाहर ले जा रहे हैं, इस पर कोई बात नहीं करता है। एफडीआई से जितना निवेश हुआ है उससे अधिक एफडीओ के माध्यम से पैसा वापस जा चुका है। सरकार श्वेतपत्र जारी कर देश की जनता को बताए कि एफडीआई के माध्यम से अब तक कितना पैसा भारत में निवेश हुआ है
बहुआयामी सेवा केन्द्र का उद्घाटन
गत दिनों देहरादून के कोलागढ़ में सेवा भारती, उत्तराखण्ड द्वारा स्थापित सेवा केन्द्र का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, उत्तराखण्ड के प्रान्त प्रचारक डॉ. हरीश ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह केन्द्र मंगल भाव, संस्कार, सुमति, चरित्र निर्माण उत्पन्न करने वाला होगा और यहां के स्थानीय निवासी ही इस केन्द्र को प्रभावी बनाने में सहयोग करेंगे। सेवा केन्द्रों के माध्यम से बालकों में देशभक्ति व चरित्र निर्माण का कार्य किया जाता है। ऐसे हजारों सेवा केन्द्र पूरे भारतवर्ष में चल रहे हैं। इन केन्द्रों में सिलाई, कढ़ाई, कम्प्यूटर, बुनाई जैसे व्यावसायिक प्रशिक्षण दिए जाते हैं। इस अवसर पर सेवा भारती के महामंत्री मेहरचन्द जैन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक गोपाल कृष्ण मित्तल, महानगर सेवा प्रमुख राकेश बौड़ाई, विभाग प्रचारक भुवन, श्रीमती सविता कपूर, विशाल जिन्दल, हरीश कटारिया, सचिन गुप्ता, संजीव विनौदिया सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे। – प्रतिनिधि
इन्हे भी पढ़े |
|
संस्कृत में शपथ लेने वाले सांसद सम्मानित |
|
पाकिस्तानी हिन्दुओं को बांधी राखी |
टिप्पणियाँ