|
पिछले दिनों राजस्थान मेंे विश्व हिन्दू परिषद्, भरतपुर जिले के सह जिला मंत्री बृजेश खण्डेलवाल की गो तस्करांे ने गडी सावलदास गोशाला में कथित हत्या कर दी थी। गो रक्षण कार्य के दौरान हुई इस हत्या का विरोध विश्व हिन्दू परिषद् ने किया है। विरोधस्वरूप एक दिन भरतपुर को बन्द रखा गया। विश्व हिन्दू परिषद् ने राज्य सरकार से मांग की है कि मृत बृजेश खण्डेलवाल के परिजनों को आर्थिक सहायता एवं दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।
विश्व हिन्दू परिषद् के प्रान्त अध्यक्ष नरपत सिंह शेखावत ने कहा कि गो रक्षा करते हुए बृजेश खण्डेलवाल ने अपनी जान दे दी। सरकार को उनके परिवार को आर्थिक सहायत देनी चाहिए एवं उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए।-प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ