|
राजस्थान के उदयपुर स्थित सेवा भारती चिकित्सालय का अवलोकन हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार ने किया। श्री कुमार 13 जुलाई को उदयपुर पहंुचे थे। उन्होंने चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। जब उन्हें बताया गया कि इस अस्पताल से समाज के गरीब लोग बड़ी संख्या में लाभान्वित होते हैं,तो उन्होंने सेवा भारती के इस प्रकल्प की भूरि-भूरि प्रशंसा की। श्री कुमार ने अस्पताल में 'डेन्टल चेयर' का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राजमंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया,महापौर रजनी डांगी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। ल्ल प्रतिनिधि
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान
पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी में 20 जुलाई को आयोजित एक कार्यक्रम में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 200 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। सभी छात्रों को स्वामी विवेकानन्द की एक पुस्तक, छोटे आकार का शब्दकोष और टिफिन बॉक्स दिया गया। इसका उद्देश्य था छात्रों को और अधिक पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित थे। मुख्य वक्ता थे शिक्षक श्री मनोरंजन मण्डल। इस अवसर पर अभाविप के अनेक पदाधिकारी भी उपस्थित थे। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ