|
19 एवं 20 जुलाई को जोधपुर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् की 33 वीं प्रबन्धक समिति बैठक आयोजित हुई। इसमें सभी प्रान्तों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में अनेक विषयों पर चर्चा हुई और कई निर्णय लिए गए। समापन समारोह के मुख्य वक्ता थे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल के सदस्य तथा पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के मार्गदर्शक श्री इन्द्रेश कुमार। मुख्य अतिथि थे जोधपुर के सांसद श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत। अध्यक्षता की मे. ज. (से.नि.) एन. एन. गुप्ता ने।
इस अवसर पर श्री इन्द्रेश कुमार ने कहा कि पूर्व सैनिक सेवा परिषद् एक अनुशासित व राष्ट्र को समर्पित व्यक्तियों का संगठन है। इसके अनुभव व योग्यता से राष्ट्र की अनेक समस्याएं सुलझाई जा सकती हैं। धारा 370, 'एक प्रधान एक निशान व एक विधान' तथा पंचशील समझौते जैसे विषयों पर उन्होंने कहा कि हमें खुले दिमाग से इन मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा करनी चाहिए।
श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात् पूर्व सैनिक अपने अनुभव एवं अनुशासन के द्वारा राष्ट्र कार्य में अपना योगदान दंे तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता।
पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष ले. जनरल वी़ एम़ पाटील ने कहा कि हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए अपनी पहचान को बनाए रखकर राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर सभी प्रदेशों के महासचिवों ने अपने-अपने प्रदेश का वृत्त प्रस्तुत किया व राष्ट्रीय कोषाध्य्क्ष विंग कमाण्डर एऩ के़ सिंह ने लेखा अनुदान प्रस्तुत किया
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख श्री दुर्गादास सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ