|
बंगलादेश की राजधानी ढाका के स्वामीबाग स्थित इस्कॉन मन्दिर पर 1 जुलाई को लगभग 150 कट्टरवादी मुसलमानों ने हमला कर दिया। यह हमला उस समय किया गया जब रथ यात्रा उत्सव के सिलसिले में कुछ श्रद्धालु मन्दिर परिसर में खड़े थे। इस हमले में आठ श्रद्धालु घायल हो गए। हमले के विरोध में कई हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने 4 जुलाई को ढाका में राष्ट्रीय प्रेस क्लब के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बंगलादेश जातीय हिन्दू महाजोट, जागो हिन्दू मोर्चा और जस्टिस फॉर हिन्दूज फोरम के कार्यकर्ता शामिल थे। इन संगठनों के नेताओं ने बंगलादेश सरकार से मांग की है कि वह अविलम्ब हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को रोके और जो लोग इन हमलों में शामिल हैं, उन्हें सजा दी जाए।
जातीय हिन्दू महाजोट के महासचिव गोबिन्द चन्द प्रामाणिक ने कहा है कि पिछले कुछ समय से बंगलादेश में हिन्दुओं पर हमले की घटनाएं काफी बढ़ी हैं,जो हमारे लिए चिन्ता का विषय है।
जिहादियों की मदद करने वाले नपे
5 जुलाई को ब्रिटिश सरकार ने एक ऐसी सूची जारी की है,जो बताती है कि ब्रिटेन के कई मुस्लिम संगठन और कई पैसे वाले ब्रिटिश मुस्लिम जिहादियों को आर्थिक मदद करते हैं। इस सूची में 25 ब्रिटिश मुसलमान और 26 मुस्लिम संगठन शामिल हैं। इन सब की सम्पत्ति भी जब्त की गई है। इन पर आरोप है कि ये लोग सीरिया में जिहाद के लिए जा रहे ब्रिटिश मुसलमान युवकों की मदद करते हैं। इस सूची को जारी करने के पीछे ब्रिटेन की मंशा है अपने भटके हुए उन मुसलमान युवकों को सीरिया जाने से रोकना,जो सीरिया में जिहाद करते हैं या जिहाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में शामिल होते हैं। उल्लेखनीय है कि मुसलमान अपने मजहबी कार्यों के लिए 'जकात' यानी धन दान करते हैं। ब्रिटेन के ये लोग और संगठन 'जकात' के नाम पर ही जिहादियों की मदद कर रहे थे। माना जा रहा है कि हाल ही में ब्रिटेन में करीब 339 करोड़ के जो 'इस्लामिक बॉड' बेचे गए हैं उनका पैसा जिहादियों को ही मिला है। ब्रिटिश सरकार इन सब पर काफी समय से नजर रख रही थी। सीरिया में बड़ी संख्या में ब्रिटिश मुसलमान जिहाद कर रहे हैं। इनकी यह भी मंशा है कि एक दिन ब्रिटेन को भी इस्लामी झण्डे के नीचे लाना है। इसका खुलासा सीरिया में एक ब्रिटिश जिहादी ने ही किया है। पिछले दिनों सीरिया में इस जिहादी से अल जजीरा टी.वी. के एक पत्रकार ने बात की थी। उससे पूछा गया था कि वह ब्रिटेन वापस कब जाएगा तो उसने कहा था कि जब ब्रिटेन में इस्लामी झण्डा लहरेगा।
प्रस्तुति : अरुण कुमार सिंह
टिप्पणियाँ