|
यह केन्द्र सरकार की बदले की कार्रवाई है। इस राजनैतिक साजिश के चलते मैं और कांग्रेस पार्टी ज्यादा मजबूत होकर सामने आएंगे।
-सोनिया गंाधी
कांग्रेस अध्यक्ष
यदि बदले की कार्रवाई होगी तो कांग्रेस को छिपने की भी जगह नहीं मिलेगी। इस मामले में कानून अपना काम करेगा।
-प्रकाश जावड़ेकर
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री
फेसबुक संसार-माजरा क्या है
उतराखण्ड में क्षेत्रीय दल यूकेडी के संस्थापक काशी सिंह ऐरी मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिए उनकी पत्नी रेणुका रावत और प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के साथ धारचूला में शायद गुपचुप वोट मांग रहे हैं,तस्वीर तो यही बयां कर रही है।
ट्विटर से
हिन्दुस्थान का बजट न हुआ जैसे पिकासो की पेंटिग हो गई। हर कोई अपनी तरह से विवेचना कर रहा है। अंत में हम उस पर सहमति दे देंगे यह महत्वपूर्ण भी है।
-माधव नारायण
कांग्रेस का युवा जोश.. .। जिन्हें आदत नहीं कामकाज की,उन्हें अक्सर ऐसे अवसर पर नींद आ जाती है। अगर वह जगह संसद हो तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
-डॉ. श्वेता पटेल (राहुल गंाधी के संदर्भ में)
बुरे फंसे राहुल
कांग्रेस उपाध्याक्ष राहुल गांधी को भिवंडी के मजिस्ट्रेट ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप लगाने के मामले में समन जारी किया है ।
ये क्या कह दिया आपने
इस बजट में न तो कुछ नया है और न ही कोई असाधारण बात ही है। यह हमारी नीतियों और कार्यक्रमों की ही नकल का दस्तावेज है । इससे अर्थव्यवस्था रफ्तार नहीं पकडे़गी। -सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
टिप्पणियाँ