|
राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना में नक्सलियों का हाथ होने की बात कहना जल्दबाजी होगी। इसके लिए जांच का इंतजार किया जाना चाहिए। -राजनाथ सिंह, केन्द्रीय गृहमंत्री
नक्सली हमले की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि उन्होंने बंद का आह्वान किया हुआ था। -सदानंद गौड़ा, रेल मंत्री
घटनास्थल के आसपास फिश प्लेट खुली मिली हैं, जो कि नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जताती हैं। -अरुणेन्द्र कुमार, अध्यक्ष,रेलवे बोर्ड
रेल दुर्घटना –
हाल की कुछ प्रमुख रेल दुर्घटनाएं
' 26 मई, 2014: संत कबीर नगर के निकट गोरखधाम एक्सप्रेस दुर्घटना में 25 यात्री मारे गए।
' 19 अगस्त, 2013: सहरसा के निकट सहरसा-पटना एक्सप्रेस दुर्घटना में 35 यात्री मरे।
' 30 जुलाई, 2012: आंध्र प्रदेश में नेल्लोर के निकट तमिलनाडु एक्सप्रेस में आग से 47 यात्री मरे।
' 10 जुलाई, 2011: फतेहपुर के निकट कालका मेल पटरी से उतरी 70 यात्रियों की मौत।
' 28 मई, 2010: ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 148 यात्रियों की मौत।
टिप्पणियाँ