डीयू में चार वर्षीय पाठ्यक्रम नहीं
|
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लड़ाई आखिरकार रंग लाई। दिल्ली विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम का आग्रह छोड़ दिया है। वैसे, इस मुद्दे पर परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने 26 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की थी। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. पी. मुरली मनोहर और राष्ट्रीय महामंत्री श्रीहरि बोरिकर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कनार्टक बैठक में पारित 11 प्रस्ताव प्रधानमंत्री को सौंपे थे, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम को वापस करने, शिक्षा के बाजारीकरण को रोकने, पूर्वोत्तर में छात्रों के लिए सुलभ शिक्षा की व्यवस्था कराने और एससी-एसटी छात्रों की समस्याएं सुलझाने संबंधी प्रस्ताव शामिल हैं। इस अवसर पर अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील अंबेकर, दिल्ली-राजस्थान क्षेत्र के संगठन मंत्री उमेश दत्त, जनसंपर्क प्रमुख व मीडिया संयोजक श्रीरंग कुलकर्णी, राष्ट्रीय मंत्री रोहित चहल और विश्व विद्यार्थी युवा संघ के महासचिव अनिकेत काले भी शामिल थे। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ