|
सीमा जागरण के राष्ट्रीय संगठन मंत्री स्व. राकेश कुमार तथा सीमा जनकल्याण समिति , जैसलमेर के संगठन मंत्री स्व. भीक सिंह की स्मृति में 15 जून को जोधपुर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र कार्यवाह श्री हनुमान सिंह, जोधपुर प्रान्त के प्रान्त प्रचारक श्री मुरलीधर,सीमाजन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री कांतिलाल ठाकुर, सीमाजन कल्याण समिति के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री श्री अरुण कान्त आदि ने इन दोनों स्व. वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी और उनसे जुड़े संस्मरण सुनाए। सभा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्,विश्व हिन्दू परिषद्, सेवा भारती, पूर्व सैनिक सेवा परिषद्, भारत विकास परिषद्, अधिवक्ता परिषद्, विद्या भारती, मजदूर संघ, किसान संघ, शिक्षक संघ जैसे अनेक राष्ट्रवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने दिवंगत हुए साथियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सीमाजन कल्याण समिति राजस्थान के प्रदेश महामंत्री श्री बंशीलाल भाटी ने सभा का संचालन करते हुए बताया कि प्रदेश के सभी जिलों और तहसील केन्द्रों पर दिवंगत अधिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए सभाएं आयोजित की गईं। इन सभाओं में समाज के सभी वगोंर् के लोगों ने बड़ी संख्या में सहभाग किया और इन दोनों कार्यकर्ताओं के निधन को अपूरणीय क्षति बताया।
टिप्पणियाँ