|
दादरा नगर हवेली स्थित खानवेल छात्रावास में 6 जून को युवती चेतना शिविर आयोजित हुआ। इसमें 13 वनवासी गांवों से 44 बालिकाओं ने भाग लिया। वनवासी कल्याण आश्रम, हवेली की सिलवासा नगर महिला समिति द्वारा आयोजित इस शिविर में वृक्ष पूजा भी की गई। शिविर में शामिल बहनों ने वृक्षों की रक्षा का संकल्प भी लिया। उल्लेखनीय है कि सन् 2008 में दादरा नगर हवेली के वन विभाग के सहयेाग से खानवेल छात्रावास में 10 पौधे लगाए गए थे। आज उन पौधों ने वृक्ष का रूप धारण कर लिया है।
उन्हीं वृक्षों की छाया में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्ष पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कल्याण आश्रम के पश्चिम-उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री श्री अश्विनभाई पटेल ने जीवन में पेड़ों के महत्व के बारे में बताया। दादरा नगर हवेली में वृक्षों की कटाई की चर्चा सर्वत्र होती है, परन्तु वृक्षों की संख्या बढ़े, ऐसे सकारात्मक प्रयासों पर कोई ध्यान नहीं देता है। लोग पेड़ लगाएं और उनकी रक्षा करें,इसी सन्देश को प्रसारित करने के लिए 'वृक्ष पूजा कार्यक्रम' अपने आप में एक अनूठा प्रयास रहा। वनवासी कल्याण आश्रम की सह सचिव गीता दुग्गल, प्रदेश महिला प्रमुख वैशालीताई गोडसे, छात्रावास प्रमुख सरयू ठाकुर, अमदाबाद से पधारीं डॉ़ नलिनीबहन मेहता, वडोदरा से पधारीं कलिका पेठकर, डोंबीवली से पधारीं ज्योति शेट्ये, छात्रावास प्रमुख सुजाता नायर सभी की उपस्थिति से वर्ग में उत्साह देखने को मिला। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ