|
हिन्दू जागरण मंच कानपुर प्रान्त का दो दिवसीय प्रान्त अभ्यास वर्ग पिछले दिनों चित्रकूट में सम्पन्न हुआ। इस वर्ग में प्रान्त के जिला पदाधिकारी, युवा वाहिनी और वीरांगना वाहिनी के कार्यकर्ता शामिल हुए। अभ्यास वर्ग का उद्घाटन दिगम्बर अखाड़ा के महंत डॉ. दिव्य जीवनदास जी एवं श्री कान्तानाथ मंदिर के महंत श्री दामोदर जी महाराज के कर कमलों से हुआ।
उद्घाटन सत्र में महंत जी ने कहा कि चित्रकूट भगवान श्रीराम की तपस्थली है। यहीं पर भगवान श्रीराम ने राक्षसों का वध किया और धर्म को बचाया। इसी तरह हिन्दू जागरण मंच राष्ट्र विरोधी तत्वों का दमन करे और देश को दुष्टों से बचाए। अभ्यास वर्ग में कई विषयों पर चर्चा हुई। जैसे- आतंकवाद,लव जिहाद, बंगलादेशी घुसपैठ, गो हत्या आदि। वीरांगना वाहिनी की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना मिश्रा ने लव जिहाद के खतरों और दुष्परिणामों से अवगत कराया। हिन्दू जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री अशोक प्रभाकर ने आतंकवाद एवं बंगलादेशी घुसपैठ से भारत को हो रहे नुकसान की जानकारी दी। सह संगठन मंत्री श्री कमलेश सिंह ने गो हत्या का विषय अभ्यास वर्ग
के सदस्यों के समक्ष रखा। वर्ग का सफल संचालन प्रान्तीय महामंत्री डॉ. राम प्रकाश द्विवेदी ने किया। अभ्यास वर्ग में 86 सदस्यों की सहभागिता रही।
– प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ