|
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, दिल्ली के एक प्रतिनिधिमण्डल ने पिछले दिनों दिल्ली के सभी नवनिर्वाचित सांसदों से भेंट की और उन्हें एक पत्र सांैपा। इसमें दिल्ली के सभी विश्वविद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की गई है। पत्र में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जे को भी वापस लेने की बात कही गई है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में चार वर्षीय पाठ्यक्रम को वापस करने की मांग के साथ सांसदों को यह ध्यान दिलाया गया कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश ने अपने घोषणापत्र में चार वर्षीय पाठ्यक्रम को वापस लेने की बात कही थी। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रावास की कमी को दूर करने के लिए जल्द से जल्द नए छात्रावास बनाने और शोध को बढ़ावा देने के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने की भी मांग की गई है।
अभाविप इन सब मुद्दों को लेकर अपने एक प्रतिनिधिमण्डल को मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के पास भी भेजने वाली है। अभाविप चाहती है कि पूरे देश में शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन हो।
-प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ