|
इन दिनों बिहार के कई स्थानों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,उत्तर-पूर्व क्षेत्र के संघ शिक्षा वर्ग चल रहे हैं। दक्षिण बिहार प्रथम वर्ष का वर्ग पटना जिले के बाढ़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में 27 मई को प्रारंभ हुआ। वहीं सीवान में महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर में क्षेत्र का द्वितीय वर्ष तथा उत्तर बिहार प्रांत का प्रथम वर्ष वर्ग 31 मई को प्रारंभ हुआ।
द्वितीय वर्ष के वर्ग का उद्घाटन क्षेत्र प्रचारक श्री स्वांत रंजन ने तथा प्रथम वर्ष का उद्घाटन उत्तर बिहार के प्रांत प्रचारक श्री रामकुमार ने किया। वर्ग को सम्बोधित करते हुए श्री स्वांत रंजन ने संघ शिक्षा वर्ग की महत्ता को रेखांकित किया। दक्षिण बिहार के वर्ग का उद्घाटन प्रांत प्रचारक श्री रामनवमी प्रसाद ने किया। द्वितीय वर्ष के वर्ग में उत्तर-पूर्व क्षेत्र के तीनों प्रांत- उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार तथा झारखंड-के 92 शिक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैंं, जबकि सीवान में अयोजित प्रथम वर्ष के वर्ग में 282 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं।
टिप्पणियाँ