|
जमकर हो रही सोने की तस्करी, मुंबई और दक्षिणी भारत के तस्कर ला रहे सोना
पुणे का लोहगांव हवाईअड्डा सोने की तस्करी का मुख्य केंद्र बन गया है। मुंबई और दक्षिणी भारत के तस्कर यहां पर सोने की तस्करी में लिप्त हैं। एक जमाना था जब मुंबई का अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा विदेशों से चोरी छिपे सोने की तस्करी का मुख्य केंद्र हुआ करता था, लेकिन मुंबई में यात्रियों की बढ़ती संख्या व सीमा शुल्क विभाग की व्यापक निगरानी के चलते सोना लाने वाले तस्करों ने वहां पर धंधा बंद कर दिया। अब वे पुणे के लोहगांव हवाईअड्डे का प्रयोग सोने की तस्करी के लिए कर रहे हैं।
आधिकारिक तौर पर प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दो वर्षों के दौरान लोहगांव हवाईअड्डे पर तस्करी करके लाया गया दो करोड़ से ज्यादा का सोना जब्त किया जा चुका है। सोने की तस्करी करने के लिए तस्कर विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। लोहगांव हवाईअड्डे पर पकड़े गए दो तस्कर हसन जमालुद्दीन खान एवं रजा मेंहदी सैय्यद भोजन पकाने के लिए इस्तेमाल करने वाले साधनों में छिपाकर सोना लाए थे। सीमा शुल्क अधिकारियों ने खजूर के गुच्छे में छिपाकर लाया गया सोना पकड़ा। एक तस्कर ने यात्री बैग को सोने की तार से लपेटा था, जबकि जूतों में सोना छिपाकर लाना यहां आम बात है। खाड़ी देशों से अवैध रूप से सोने की तस्करी के लिए तस्कर जिन हस्तकों का प्रयोग करते हैं उन्हें प्रत्येक फेरे के लिए महज पांच हजार रुपए ही दिए जाते हैं, जबकि तस्कर करोड़ों रुपए कमाते हैं।
सोने की तस्करी करते हुए जो लोग पकड़े जाते हैं वे सारे आर्थिक तौर पर पिछड़े और जरूरतमंद होते हैं। जो महज कुछ रुपयों के लालच में सोने की तस्करी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। यदि आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2012 में देशभर में तस्करी करके लाया गया 222 करोड़ का सोना और 2013 में 271 करोड़ का सोना पकड़ा गया है। लोहगांव हवाई अड्डे से बड़े पैमाने पर सोने की तस्करी हो रही है।
– द. वा. आंबुलकर
टिप्पणियाँ