|
25 मई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, देहरादून महानगर की माधव शाखा का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर योग, व्यायाम, खेल, दण्ड युद्ध, सूर्य नमस्कार आदि विधाओं में स्वयंसेवकों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता रामनगर संघचालक श्री राजेश बख्शी ने अपने उद्बोघन में संघ के कायोंर् पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक हर विपदा में आगे रहकर पीडि़तों की सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि शाखा से व्यक्ति का निर्माण होता है जो आगे चलकर देशहित में अपना योगदान देता है। शाखा से संस्कार लेकर निकले स्वयंसेवक आज समाज जीवन के कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। इन स्वयंसेवकों का एक ही उद्देश्य है भारत को एक बार फिर विश्व गुरु बनाना। कार्यक्रम में प्रांत कार्यालय प्रमुख श्री नारायण सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ