|
पिछले दिनों पटना में नारद जयन्ती के अवसर पर 'लोकतंत्र का चौथा स्तंभ:कितना पावन, कितना स्वच्छंद' विषय पर एक गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो़ बृजकिशोर कुठियाला ने कहा कि बाजार आज सभी चीजों पर हावी हो रहा है। समाज के लिए अर्थव्यवस्था जरूरी है इसलिए बाजार भी बना, परंतु आज स्थिति उलट गई है। बाजार आधारित समाज बनाया जा रहा है। इसका असर मीडिया में भी देखने को मिल रहा है। यह स्थिति बदलने की जरूरत है, नहीं तो स्थिति अत्यंत दु:खद हो सकती है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने पत्रकार श्री विजय भास्कर को देशरत्न डॉ़ राजेन्द्र प्रसाद पत्रकारिता शिखर सम्मान, श्री कुलभूषण कुमार गोपाल को केशवराव भट्ट पत्रकारिता सम्मान तथा श्री कृष्णमोहन शर्मा को बाबूराव पटेल रचनाधर्मिता सम्मान प्रदान किया।
इस अवसर पर 'बिहार में मीडिया' नामक स्मारिका का लोकार्पण भी किया गया। इसमें बिहार के जिलों के प्रमुख पत्रकारांे के नाम एवं मोबाइल नंबर प्रकाशित किए गए हंै। स्मारिका का सम्पादन विश्व संवाद केन्द्र,पटना के सम्पादक श्री संजीव कुमार ने किया है। इस अवसर पर पटना के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ