|
वीवीआईपी हेलीकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में भारत कंपनी से हर्जाना वसूलने की कवायद शुरू कर चुका है। इसके तहत भारत रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच और नुकसान की भरपाई के लिए 5400 करोड़ रुपये का हर्जाना वसूलना चाहता है।
भारत ने इटली की अपीलीय अदालत के आदेश का अध्ययन कर हर्जाना वसूल करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इटली की अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान भारत को इटली में जमा अगस्ता-वेस्टलैंड कंपनी की बैंक गारंटी को भुनाने की अनुमति दे दी थी। वहां जमा 2217 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी में से भारत को 1818 करोड़ रुपये की गारंटी भुनाने की अनुमति मिली थी। गौरतलब है कि 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की खरीद में रिश्वतखोरी की बात सामने आने पर जनवरी, 2014 में यह करार रद्द हो गया था। भारत को तीन हेलीकॉप्टरों की खेप पहंचा भी दी गई थी, पूर्व वायुसेना प्रमुख और उनके परिजनों पर रिश्वत लेने के आरोपों का खुलासा होने पर इस संबंध में सीबीआई द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी। इस सौदे के रद्द होने और रिश्वतखोरी का खुलासा होने पर यूपीए सरकार की चौतरफा निंदा हुई थी। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ