|
जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने 6 में से 3 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इनमें जम्मू और उधमपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों ने भारी मतों से सफलता पाई है। जम्मू सीट से जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा ने कांग्रेसी सांसद मदन लाल शर्मा को 2 लाख 57 हजार 280 मतों से करारी मात दी। जम्मू-कश्मीर की सभी 6 लोकसभा सीटों में वे सबसे अधिक अंतर से जीतने वाले प्रत्याशी हैं। इसी क्रम में उधमपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी डा. जितेन्द्र सिंह ने केन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद को 60976 मतों से करारी पटखनी दी, लद्दाख सीट पर भाजपा ने पहली बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। भाजपा प्रत्याशी रहे थुप्स्तान छेवांग ने भी मात्र 36 मतों से जीत का परचम फहराया। श्रीनगर, अनंतनाग और बारामूला सीट पर विपक्षी दल पीडीपी ने नेशनल कांफ्रेंस से जीत प्राप्त कर ली। हारने वालों केन्द्रीय मंत्री डा. फारूक अब्दुल्ला शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस व उसके सहयोगी दल नेशनल कांफे्रं स को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हो सकी।
-विशेष प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ