|
छिंदवाड़ा में 12 से 18 मई तक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयेजित हुआ। वर्ग का उद्घाटन बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक श्री राजेश पाण्डे ने किया । इस अवसर पर संत स्वामी नागेन्द्र जी महाराज, विश्व हिन्दू परिषद् के प्रान्त मंत्री श्री गोविन्द शेण्डे, बजरंग दल के प्रान्त संयोजक श्री ललित पारधी, प्रान्त सह संयोजक श्री राजेन्द्र सिंह, जिला अध्यक्ष श्री घनश्याम कर्मवीर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। वर्ग में प्रान्त भर से कार्यकर्ता आए। कार्यकर्ताओं को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ समसामयिक विषयों की भी जानकारी दी गई। प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञों के बौद्धिक भी हुए।
-प्रतिनिधि
देहदान है सर्वोत्तम दान
दिल्ली में पिछले दिनों दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार के निवास पर अखण्ड भारत मोर्चा की प्रचार मंत्री श्रीमती राजश्री आहूजा ने मरणोपरान्त देहदान का संकल्प पत्र भरा। इस अवसर पर अखण्ड भारत मोर्चा के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व सांसद श्री बी़ एल़ शर्मा ह्यप्रेमह्ण भी उपस्थित थे। श्री प्रेम ने कहा कि मानव कल्याण के लिए देहदान सर्वोतम दान है। श्री आलोक कुमार का कहना था कि अभी इस दिशा मंे लोगों को और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर अखण्ड भारत मोर्चा के अध्यक्ष श्री संदीप आहूजा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक श्री राकेश कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
-प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ