|
जो अमरीका पिछले एक दशक से नरेन्द्र मोदी को वीजा नहीं दे रहा था, वही अमरीका अब नमो-नमो का राग अलापने लगा है। अमरीकी नीति निर्धारक कहने लगे हैं कि नरेन्द्र मोदी अमरीका आएं ,एक राष्ट्राध्यक्ष के नाते उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। वहीं भारत में अमरीका के राजदूत रहे फ्रेंक वाइजनर कह रहे हैं,ह्यमोदी बहुत ही व्यावहारिक सज्जन हैं,और वे पुरानी बातों में समय न गंवा कर नई सोच के साथ आगे की बात करते हैं। वीजा न देने को लेकर वे अमरीका से नाराज नहीं होंगे। ह्ण अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने तो यहां तक कहा कि अमरीका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार के साथ काम करने को तैयार है,ताकि दोनों देशों की समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके। इन बातों को देख-सुनकर चुनाव प्रचार के दौरान नरेन्द्र मोदी द्वारा उड़ीसा में की गई वह गर्जना याद आती है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दुनिया झुक सकती है,झुकाने वाला चाहिए। अब नरेन्द्र मोदी को लेकर अमरीका सकारात्मक रुख दिखाने लगा है। अमरीकी नेताओं से बिल्कुल उलट अमरीका में रह रहे भारतीय सेकुलर इन दिनों चुप हैं। बता दें कि यही लोग अमरीकी सरकार से आग्रह करते रहे हैं कि नरेन्द्र मोदी को वीजा न दिया जाए। इस वीजा मामले की एक सच्चाई यह भी है कि नरेन्द्र मोदी ने आज तक अमरीकी वीजा के लिए आवेदन ही नहीं किया है।
इन्हे भी पढ़े : |
11 लाख बच्चों का क्या होगा!शिक्षा की लौ जला रहे हैं अमरीकी सिखथाईलैण्ड में फौजी शासनसिंक्यांग से जोस तक बम धमाकेदोषी ठहराया गया अबू हमजा
|
टिप्पणियाँ