|
अमरीका की एक अदालत ने कुख्यात आतंकवादी अबू हमजा को आतंकवाद के 11 मामलों में दोषी पाया है। आगामी सितम्बर महीने में उसे सजा सुनाई जाएगी। 56 वर्षीय अबू हमजा का असली नाम है मुस्तफा कामिल मुस्तफा। यह ब्रिटेन का नागरिक है और वहीं एक मौलवी का काम करता था। आतंकवाद की दुनिया में उसका नाम तब आया जब कुछ साल पहले पता चला कि उसने 1999 में अमरीका के ओरेगन में आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने के लिए आयोजित शिविर के लिए मदद की थी। उस पर यह भी आरोप है कि उसने अफगानिस्तान में जिहाद को बढ़ावा देने के लिए भी काफी काम किया था। यह भी कहा जाता है कि अबू हमजा ने जब आतंकवाद की राह पकड़ी थी उस समय ब्रिटेन के अनेक मुसलमान युवा भी उसके साथ थे। बेहद उच्च शिक्षित ये युवा तालिबान और अल-कायदा को अपना ह्यप्रेरणा-स्रोतह्ण मानते हैं। अबू हमजा की तलाश दुनिया के कुछ अन्य देशों में भी है। माना जाता है कि हमजा ही वह आतंकवादी है, जिसने लंदन में भी बम विस्फोट की योजना बनायी थी। ल्ल
टिप्पणियाँ