|
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की पूर्व में की गई एक घोषणा के अनुसार भारत 2020 तक तीसरा सबसे बड़ा एविएशन मार्केट बन जाएगा। साथ ही मंत्रालय का लक्ष्य है कि उस दौरान देश के एयरपोर्ट 3360 लाख घरेलू और 850 लाख विदेशी यात्रियों का भार सहने के लिए तैयार हो जाएंगे। जबकि इस समय भारतीय एविएशन इंडस्ट्री विश्व की नौवीं सबसे बड़ी एविएशन इंडस्ट्री है और यह 1210 लाख घरेलू व 410 लाख विदेशी यात्रियों का भार उठा रही है। आंकड़ों के अनुसार 2017 तक भारतीय बेड़े में 370 एयरक्राफ्ट शामिल किए जाने की योजना है।
ऊंची उड़ान देती सम्मान
एयर होस्टस का प्रोफेशन आज की तारीख में किसी पहचान का मोहताज नहीं है। हर साल हजारों की संख्या में युवतियां एयर होस्टेस बनने का सपना लेकर इस क्षेत्र में आती हैं। हालांकि लड़कों के लिए कोई मनाही नहीं है लेकिन ज्यादातर लड़कियां ही आती हैं। इन एयर होस्टेस का काम विमान में सफर करने वाले यात्रियों की सेवा और सुविधाओं का ध्यान रखना होता है। एयर होस्टेस का काम जहाज में यात्रियों के आने से पहले ही शुरू हो जाता है। साथ ही उन्हें जरूरी चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान देना होता है।
व्यक्तिगत गुण
यह ऐसा क्षेत्र है जो प्रोफेशनल्स से अनुशासन, धैर्य, जिम्मेदारी, सत्यनिष्ठा, प्रतिबद्घता और आत्मविश्वास का गुण मांगती है। इसमें कई ऐसे पद हैं जिनमें कड़ी, मेहनत, दिमागी सतर्कता, सहनशक्ति, मुश्किल दौर में काम करने की शक्ति और अच्छी टीम भावना की बदौलत आगे की ओर बढ़ा जा सकता है। कई बार इनके काम के घंटे काफी लंबे और उबाऊ होते हैं। ऐसे में उन्हें हर समय खुद को तरोताजा रखना होता है।
कब कर सकते हैं कोर्स
इस इंडस्ट्री से संबंधित कोर्सों की भरमार है। यह पूरी तरह से छात्र पर निर्भर करता है कि वह अपने लिए किस तरह के कोर्स का चयन करते हैं। इसमें अधिकांश ऐसे कोर्स हैं जिनमें दाखिला 10+2 के पश्चात मिलता है। एयर होस्टेस बनने की एक अन्य अर्हता है कि प्रोफेशनल्स के रूप में आप सुंदर कद-काठी के धनी हों। साथ ही अंग्रेजी अच्छी तरह से आती हो।
आकर्षक वेतन
सेलरी के हिसाब से भी यह काफी आकर्षक करियर है। इसमें निजी व सरकारी एयरलाइन्स की सेलरी में काफी अंतर देखने को मिलता है। यदि इस इंडस्ट्री के वेतनमान पर गौर किया जाए तो शुरुआती दौर में इसमें एयर होस्टेस को 40-50 हजार रुपए प्रतिमाह मिलते हैं। अनुभव बढ़ने के साथ-साथ इनके सेलरी पैकेज में भी काफी अंतर आता जाता है। आज कई ऐसी एयर होस्टेस हैं जो सालाना मोटी रकम के पैकेज पर ज्वाइन कर रही हैं। विदेशों में इस इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स को काफी मोटी रकम मिलती है।
टिप्पणियाँ