|
कर्णावती (अमदाबाद) में 2 मई को आयोजित एक कार्यक्रम में ब्लड फॉर इण्डिया का शुभारम्भ किया गया। यह भी 'इण्डिया हेल्थ लाइन' का ही एक अंग है। 'ब्लड फॉर इण्डिया' के सूत्रधार और विश्व हिन्दू परिषद् के अन्तरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगडि़या ने बताया कि रक्तदान के लिए इच्छुक कोई सेवाभावी 'ब्लड फॉर इण्डिया' में पंजीकरण कराकर रक्तदान कर सकता है और जरूरतमंद भी 'ब्लड फॉर इण्डिया' से सम्पर्क कर रक्त प्राप्त कर सकता है। इसके लिए आपको कॉल सेन्टर-18602333666 पर एक फोन करना होगा। उल्लेखनीय है कि विश्व हिन्दू परिषद् के अन्तरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगडि़या ने कुछ ही समय पहले 'इण्डिया हेल्थ लाइन' का प्रारंभ किया था। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ