|
गत 26 अप्रैल को होशियारपुर (पंजाब) में सेवा भारती ने विश्वविख्यात योग गुुरु बाबा रामदेव का सम्मान किया। सेवा भारती के अध्यक्ष बलराम कुमार भारद्वाज और महामंत्री अरविन्द शर्मा ने बाबा रामदेव को सम्मानस्वरूप प्रतीक चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर अरविन्द शर्मा ने सेवा भारती द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि सेवा भारती बसंत पंचमी, 1982 से सिविल अस्पताल, होशियारपुर में प्रतिदिन बिना नागा जरूरतमंद रोगियों के बीच दूध व ब्रैड का वितरण करती है। इसके अलावा दस बाल संस्कार केन्द्र भी चलाए जा रहे हैं, जिनमें सेवा बस्तियों के बच्चे बिना भेद-भाव के शिक्षा ग्रहण कर अच्छे नागरिक बनकर देश व समाज की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सेवा भारती द्वारा शेरगढ़ और मढूली ब्राहम्णा में सिलाई शिक्षा के न्द्र भी चलाए जा रहे हैं। बाबा रामदेव ने सेवा भारती के इन कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रभु कृपा के बिना सेवा कार्यों में लगना असम्भव है, क्योंकि समाज सेवा ही राष्ट्रसेवा है। ल्ल प्रतिनिधि
कश्मीरी हिन्दुओं की अपील -राहुल को न करें वोट
विस्थापित कश्मीरी हिन्दुओं के एक संगठन ह्यजम्मू-कश्मीर विचार मंचह्ण का एक प्रतिनिधिमण्डल 27 अप्रैल को राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी पहंुचा। वहां एक प्रेस वार्ता में इस प्रतिनिधिमण्डल ने अमेठी के मतदाताओं से अपील की कि वे राहुल गांधी को अपना मत न दें। इस अपील के साथ मंच ने यह भी बताया है कि राहुल गांधी अपने को कश्मीरी बताने में तो कभी हिचकते नहीं हैं,लेकिन उन्होंने कभी भी विस्थापित कश्मीरी हिन्दुओं की हालत जानने की कोशिश तक नहीं की।
2001 में उनकी मां सोनिया गांधी से कश्मीरी हिन्दुओं का एक दल मिला था और उनसे मदद करने का अनुरोध किया था। इसके बावजूद आज तक न तो सोनिया गांधी ने और न ही उनकी पार्टी कांग्रेस ने कश्मीरी हिन्दुओं के लिए कुछ किया। मंच ने यह भी कहा कि पिछले 25 वर्षों में आतंकवादियों ने 2000 से अधिक कश्मीरी हिन्दुओं की हत्या की है,पर अभी तक एक भी आतंकवादी को सजा नहीं हुई है। यह भी कहा कि भाजपा को छोड़कर किसी भी राजनीतिक दल ने अपने घोषणापत्र में कश्मीरी हिन्दुओं को न्याय हिलाने का वादा नहीं किया है। इसलिए मंच अमेठी के मतदाताओं से अपील करता है कि वे राष्ट्रहित को देखते हुए मतदान करें। ल्ल प्रतिनिधि
ह्यदेश के लिए मतदान अवश्य करेंह्ण
विश्व संवाद केन्द्र के तत्वावधान में 27 अप्रैल को देहरादून में ह्ययुवा और मतदानह्ण विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 400 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त क्षेत्र प्रचारक श्री कृपाशंकर ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि समय और देश की दिशा और दशा के अनुरूप ही मतदान करना चाहिए और देश का भविष्य निर्माता युवा ही है। इसलिए इस चुनाव के पुनीत महायज्ञ में युवाओं को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। युवाओं को अपने आप ही नही,ं बल्कि अपने पास-पड़ोस से सभी वगोंर् को मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए और आवश्यकता पडे़ तो उनको अपने साथ ले जाकर मतदान कराना चाहिए। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ