|
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने एक शिकायत के आधार पर आदर्श सोसायटी घोटाले में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी पर गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन पिछले दिनों मनीष तिवारी ने गडकरी को पत्र लिखकर बिना शर्त माफी मांगी है। पत्र में तिवारी ने यह भी अनुरोध किया कि इस संबंध में अदालत में चल रहे मुकदमे को भी वापस ले लिया जाए। इस अनुरोध को गडकरी ने स्वीकार करते हुए मानहानि का मुकदमा वापस ले लिया। तिवारी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि ह्यमैं मानता हूं कि ऐसे बयानों से न केवल आपकी छवि प्रभावित हुई है, बल्कि इससे पार्टी एवं समाज में आपको असहज स्थितियों का सामना भी करना पड़ा। मैं भविष्य में ऐसा कोई बयान नहीं दूंगा।'
जो वादा किया…उससे मुकर गए सिद्धरामैया
कर्नाटक में कांग्रेस ने चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में दावा किया था कि सत्ता में आने पर छात्रों को मुफ्त लैपटॉप और टैबलेट देंगे। इन वायदों से कर्नाटक की कांग्रेस सरकार अब मुकर गई है। मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने दो टूक कहा कि इस वायदे को निभाना उनके लिए संभव नहीं होगा। इसका कारण वे गंभीर आर्थिक संकट और बजट में पैसे की कमी बताते हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि लड़कियों को मुफ्त साइकिल देना भी कठिन है क्योंकि पिछले वर्ष से कीमतें भी बढ़ रही हैं। ज्ञात हो कि मुफ्त में साइकिल पहली बार तब बांटी गई थी, जब राज्य में भाजपा की सरकार बनी थीं।
टिप्पणियाँ