|
स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक श्री कश्मीरी लाल ने गत 22 अप्रैल को देहरादून में विश्व संवाद केन्द्र में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी जागरण मंच 28 फरवरी को जैव रूपान्तरित (जीएम) फसलों के जमीनी परीक्षण की अनुमति देने के केन्द्र सरकार के निर्णय का कड़ा विरोध करता है। पर्यावरण मंत्री वीरप्पा मोइली द्वारा अतिरिक्त हड़बड़ी में लिया गया यह निर्णय वनस्पति, जीव व पर्यावरण के लिए अत्यंत घातक है। इसका लम्बे समय से हर ओर से विरोध हो रहा था। अचानक सब विरोधों को दरकिनार कर और इनको सरकार द्वारा केवल ह्यअवैज्ञानिक नजरियाह्ण करार देना किसी के गले नहीं उतर रहा है।
उन्हांेने बताया कि विचित्र बात यह है कि तीन संवैधानिक पक्षों से इसका ठोस कारणों से विरोध किया गया है। पहला, कृषि मंत्रालय की संसदीय समिति ने लम्बी खोज व चर्चा के बाद इसको खतरनाक बताया था। दूसरे, इसी सरकार के दो पूर्व पर्यावरण मंत्रियों – जयराम रमेश व जयन्ती नटराजन – ने इसके खिलाफ आपत्तियां जगजाहिर की थीं। तीसरे, सर्वोच्य न्यायालय की ओर से नियुक्त तकनीकी विशेषज्ञ समिति ने भी इसे पूर्णतया नकारा था और लम्बे समय के लिए इसके परीक्षणों पर रोक की सिफारिश की थी। अब सरकार द्वारा कानूनी रूप से बचने के लिए इसे ह्यनीतिगत फैसलाह्ण करार देकर इसे अनुमति देना देश के साथ छल है और यह जोर-जबरदस्ती से लिया गया कदम है। जनता के स्वास्थ्य व कृषि सम्पदा से खिलवाड़ करने वाला फैसला इतनी जल्दबाजी में बिल्कुल नहीं लेना चाहिए था। वैसे भी चुनाव की दहलीज पर खड़ी किसी सरकार को ऐसा दूरगामी प्रभाव डालने वाला निर्णय लेना नैतिक रूप से भी गलत है। मंच को शक है कि मौंसेंटो जैसी बहुराष्ट्रीय कृषि कम्पनियों के दवाब में आकर ऐसा निर्णय लिया गया है और देशहित को पूरी तरह ताक पर रखा गया है।
उन्हांेने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच इसके विरुद्ध जगह-जगह गोष्ठियां, जनजागरण व विरोध प्रदर्शन कर रहा है और इसी निमित आगे एक जून को पानीपत (हरियाणा) में एक राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला मंच द्वारा आयोजित की जाएगी। इसमें देशभर से प्रख्यात कानूनविदों, कृषि विशेषज्ञों व सामाजिक संगठनों को निमंत्रित किया जाएगा और आगे की रणनीति तय की जाएगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त क्षेत्र प्रचार प्रमुख श्री कृपाशंकर, मंच के मेरठ-उत्तराखण्ड प्रदेश के सह संयोजक श्री विपिन कुमार आदि उपस्थित थे।
ल्ल वि. सं. के., देहरादून
40 देशों में भारतीयों की चाह मोदी हों प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी को भारत ही नहीं, अपितु विश्व के 40 देशों में रह रहे प्रवासी भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। यह दावा भाजपा अंतरराष्ट्रीय प्रवासी विभाग के संयोजक श्री विजय जौली ने किया है। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विजय जौली ने कहा है कि अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस, जापान, जर्मनी, इस्रायल, इटली, चीन, कनाडा, मैक्सिको, रूस, गुयाना, सूरीनाम, त्रिनिदाद, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड, फिजी,
नार्वे, डेनमार्क, स्वीडन, फिनलैण्ड, स्विट्जरलैण्ड, आईसलैण्ड, चेक गणराज्य, अरमेनिया, ताईवान, पोलैण्ड, पुर्तगाल, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, वियतनाम, सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैण्ड, इण्डोनेशिया, फिलिपीन, हांगकांग, मकाऊ , नेपाल, मॉरीशस, श्रीलंका, भूटान, तुर्की, केन्या, यूनाईटेड अरब अमीरात, ओमान, बहरीन, कतर, आइलैण्ड, दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया, घाना, तंजानिया, युगाण्डा इत्यादि देशों में रह रहे भारतीयों ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी को अपनी पहली पसन्द बताया है। टेलीफोन, इंटरनेट, ईमेल, फेसबुक, गुगल हैंग आउट, चाय पे चर्चा, रन फॉर यूनिटी इत्यादि कार्यक्रमों में विदेशों में बसे भारतीय भाजपा व नरेन्द्र मोदी के पक्ष में उत्साह से भाग ले रहे हैं। ल्ल प्रतिनिधि
संघ की शाखा में आईं जर्मनी की पत्रकार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है। यही कारण है इसके बारे में जानने की जिज्ञासा विदेशियों में भी बहुत है। यही जिज्ञासा जर्मनी के एक अखबार ह्यस्पीगलह्ण की महिला पत्रकार उल्रिके पुत्ज को फरीदाबाद में संघ की शाखा तक ले आई। 13 अप्रैल को फरीदाबाद महानगर की शिवाजी नगर की परशुराम प्रभात शाखा में उनका आना हुआ। उन्होंने पूरे समय शाखा की गतिविधियों को देखा। शाखा में 69 स्वयंसेवकों के साथ-साथ फरीदाबाद जिला कार्यवाह श्री राकेश त्यागी, विभाग कार्यवाह श्री गौरी दत्त, नगर कार्यवाह श्री प्रदीप डिमरी भी उपस्थित थे। सुबह 6 बजे संपत हुआ। शारीरिक कार्यक्रमों में व्यायाम, खेल, सूर्य नमस्कार, दंड प्रहार तथा बौद्धिक कार्यक्रमों में अमृत वचन, गीत, डॉ. अम्बेडकर का प्रेरक जीवन चरित्र व प्रार्थना हुए। अल्पाहार के पश्चात् वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा वनवासी क्षेत्र के बच्चों के लिए चलाए जा रहे छात्रावास को भी उन्होंने देखा। शाखा के कार्यक्रमों व सेवा कायोंर् से वह बहुत प्रभावित हुईं। योग में भी उनकी विशेष रुचि दिखी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी अनेक विदेशी पत्रकार संघ के बारे में जानकारी
लेते रहे हैं। इन दिनों पूरी दुनिया में केसरिया लहर की चर्चा हो रही है। इसलिए विदेशी पत्रकार संघ के बारे में जानकारी विशेष रूप से लेने लगे हैं। ल्ल प्रतिनिधि
सेवा भारती का
वार्षिकोत्सव सम्पन्न
20 अप्रैल को सेवा भारती, देहरादून महानगर द्वारा महादेवी कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवा केन्द्रों के छात्र-छात्राओं ने नाटक, गीत-संगीत,कविता सहित दर्जनों कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देकर अभिभावकों व अतिथियों को मंत्रमुग्घ कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और राष्ट्रीय सेवा भारती के अखिल भारतीय महामंत्री श्री ऋषिपाल डडवाल ने कहा कि शिक्षित, स्वस्थ व संस्कारित समाज ही स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकता है। इसी उद्देश्य को लेकर सेवा भारती कार्य कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध उद्योगपति श्री राकेश ओबराय ने की।
हरिद्वार में विहिप का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
गत 19 एवं 20 अप्रैल को विश्व हिन्दू परिषद् दिल्ली के पदाधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हरिद्वार में आयोजित हुआ। भूपतवाला स्थित बसन्त लाल अग्रवाल सेवा सदन में शिविर का शुभारम्भ करते हुए विहिप के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री दिनेश चन्द्र ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन के कार्य की धुरी होते हैं। यह प्रशिक्षण शिविर कार्यकर्ताओं की दक्षता को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा। विहिप के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री श्री विनायक राव देशपाण्डे, केन्द्रीय मंत्री श्री महावीर प्रसाद, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाश व दिल्ली के प्रान्त अध्यक्ष श्री स्वदेशपाल गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के महामंत्री श्री रामकृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली की भागम-भाग की जिन्दगी से अलग गंगा के तट पर आयोजित इस दो दिवसीय शिविर में हिन्दू संस्कृति, कार्यकर्ता की भूमिका, सत्संगों का महत्व तथा विहिप का स्वर्ण जयन्ती वर्ष इत्यादि विषयों पर गंभीर चिन्तन-मनन किया गया।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री दिनेश चन्द्र ने कहा कि अच्छे कार्यकर्ता के लिए यह आवश्यक है कि वह विविध मत-पंथ-संप्रदायों वाले हिन्दू समाज के हर वर्ग को साथ लेकर प्रत्येक क्षेत्र में कार्य को निरन्तर गति देता रहे। विहिप के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री श्री विनायक राव देशपाण्डे ने कहा कि देश के महान संतों और समाज के प्रतिष्ठित प्रबुद्ध जनों द्वारा 1964 में स्थापित विहिप रूपी पौधा अब एक वट वृक्ष का रूप तो धारण कर चुका है, किन्तु समाज के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है। विपरीत परिस्थितियों में भी हम सभी को संतों के मार्गदर्शन को ध्यान में रखकर आगे बढ़ना होगा। शिविर में सवा सौ से भी अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए। ल्ल
गाय पर वेब पोर्टल का शुभारंभ
गत दिनों प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोमाता द्वारा गाय से सम्बन्धित समस्त विषयों पर एक न्यूज एजेन्सी एवं वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर न्यास के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय मौर्य ने कहा कि देश भर में बहुत बड़े स्तर पर गोसंरक्षण, संवर्धन, अनुसंधान व चिकित्सा कार्य हो रहे हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोमाता की स्थापना की गई है। हमारा उद्देश्य है कि विश्वभर में भारतीय गोवंश पर हो रहे विभिन्न प्रकार के कार्यों की समस्त जानकारी एकत्र कर जन-जन तक पहंुचाना। इसके लिए हम वर्तमान तकनीकियों जैसे ट्यूटर, फेसबुक, ब्लॉगर, लिंक्डिन, व्हाट्सअप इत्यादि का भरपूर उपयोग कर रहे हैं।
ह्यविवेकानन्द हेल्थ मिशनह्ण प्रकल्प का भूमि-पूजन
पिछले दिनों देहरादून के पास जुबली गांव में विवेकानन्द हेल्थ मिशन के नए प्रकल्प के लिए भूमिपूजन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर शिवानन्द आश्रम, ऋषिकेश के स्वामी पद्मनाभानन्द,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल और वनवासी कल्याण आश्रम के उपाध्यक्ष श्री कृपा प्रसाद सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। इसका आयोजन डॉ.अनुज सिंहल, डॉ.पंकज भाटिया,डॉ. मनीष पाण्डे और डॉ. राकेश त्यागी ने किया था। उल्लेखनीय है कि डॉ.अनुज सिंहल और उनकी धर्मपत्नी डॉ.तारा पिछले 10 साल से केरल में ह्यविवेकानन्द मेडिकल मिशनह्ण के लिए काम कर रहे हैं। अब इन लोगों ने उत्तराखण्ड में भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने का मन बनाया है।
इस अवसर पर स्वामी पद्मनाभानन्द ने इस प्रकल्प को चलाने वाले चिकित्सकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम एवं विवेकानन्द मेडिकल मिशन सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैंं। उन्होंने यह भी कहा कि नारायण वनवासियों के ह्दय में बसते हैं। डॉ. कृष्ण गोपाल ने इस नए प्रकल्प की पहल के लिए चिकित्सकों की प्रशंसा की और कहा कि इस क्षेत्र में इसकी सख्त जरूरत थी। उन्होंने देश के चिकित्सकों से अपील की कि वे कम से कम 10 वर्ष वनवासियों के लिए कार्य करें। श्री कृपा प्रसाद सिंह ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जन्मशताब्दी वर्ष में वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले 200 चिकित्सकों के दल ने 2,525 स्वास्थ्य शिविर लगाए। इनका लाभ 2,096,761 लोगों ने उठाया।
इस प्रकल्प के लिए श्री मनोज अग्रवाल ने भूमि उपलब्ध कराई है। श्री अग्रवाल संघ के स्वयंसेवक हैं। इनके भाई डॉ. अनिल जैन पिछले कुछ साल से वनवासी कल्याण आश्रम,लोहरदगा केन्द्र में कार्य कर रहे हैं। ल्ल प्रतिनिधि
हरिद्वार में विहिप का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
गत 19 एवं 20 अप्रैल को विश्व हिन्दू परिषद् दिल्ली के पदाधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हरिद्वार में आयोजित हुआ। भूपतवाला स्थित बसन्त लाल अग्रवाल सेवा सदन में शिविर का शुभारम्भ करते हुए विहिप के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री दिनेश चन्द्र ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन के कार्य की धुरी होते हैं। यह प्रशिक्षण शिविर कार्यकर्ताओं की दक्षता को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा। विहिप के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री श्री विनायक राव देशपाण्डे, केन्द्रीय मंत्री श्री महावीर प्रसाद, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाश व दिल्ली के प्रान्त अध्यक्ष श्री स्वदेशपाल गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के महामंत्री श्री रामकृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली की भागम-भाग की जिन्दगी से अलग गंगा के तट पर आयोजित इस दो दिवसीय शिविर में हिन्दू संस्कृति, कार्यकर्ता की भूमिका, सत्संगों का महत्व तथा विहिप का स्वर्ण जयन्ती वर्ष इत्यादि विषयों पर गंभीर चिन्तन-मनन किया गया।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री दिनेश चन्द्र ने कहा कि अच्छे कार्यकर्ता के लिए यह आवश्यक है कि वह विविध मत-पंथ-संप्रदायों वाले हिन्दू समाज के हर वर्ग को साथ लेकर प्रत्येक क्षेत्र में कार्य को निरन्तर गति देता रहे। विहिप के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री श्री विनायक राव देशपाण्डे ने कहा कि देश के महान संतों और समाज के प्रतिष्ठित प्रबुद्ध जनों द्वारा 1964 में स्थापित विहिप रूपी पौधा अब एक वट वृक्ष का रूप तो धारण कर चुका है, किन्तु समाज के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है। विपरीत परिस्थितियों में भी हम सभी को संतों के मार्गदर्शन को ध्यान में रखकर आगे बढ़ना होगा। शिविर में सवा सौ से भी अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए। ल्ल
गत दिनों प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोमाता द्वारा गाय से सम्बन्धित समस्त विषयों पर एक न्यूज एजेन्सी एवं वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर न्यास के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय मौर्य ने कहा कि देश भर में बहुत बड़े स्तर पर गोसंरक्षण, संवर्धन, अनुसंधान व चिकित्सा कार्य हो रहे हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोमाता की स्थापना की गई है। हमारा उद्देश्य है कि विश्वभर में भारतीय गोवंश पर हो रहे विभिन्न प्रकार के कार्यों की समस्त जानकारी एकत्र कर जन-जन तक पहंुचाना। इसके लिए हम वर्तमान तकनीकियों जैसे ट्यूटर, फेसबुक, ब्लॉगर, लिंक्डिन, व्हाट्सअप इत्यादि का भरपूर उपयोग कर रहे हैं।
'विवेकानन्द हेल्थ मिशन' प्रकल्प का भूमि-पूजन
पिछले दिनों देहरादून के पास जुबली गांव में विवेकानन्द हेल्थ मिशन के नए प्रकल्प के लिए भूमिपूजन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर शिवानन्द आश्रम, ऋषिकेश के स्वामी पद्मनाभानन्द,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल और वनवासी कल्याण आश्रम के उपाध्यक्ष श्री कृपा प्रसाद सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। इसका आयोजन डॉ.अनुज सिंहल, डॉ.पंकज भाटिया,डॉ. मनीष पाण्डे और डॉ. राकेश त्यागी ने किया था। उल्लेखनीय है कि डॉ.अनुज सिंहल और उनकी धर्मपत्नी डॉ.तारा पिछले 10 साल से केरल में ह्यविवेकानन्द मेडिकल मिशनह्ण के लिए काम कर रहे हैं। अब इन लोगों ने उत्तराखण्ड में भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने का मन बनाया है।
इस अवसर पर स्वामी पद्मनाभानन्द ने इस प्रकल्प को चलाने वाले चिकित्सकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम एवं विवेकानन्द मेडिकल मिशन सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैंं। उन्होंने यह भी कहा कि नारायण वनवासियों के ह्दय में बसते हैं। डॉ. कृष्ण गोपाल ने इस नए प्रकल्प की पहल के लिए चिकित्सकों की प्रशंसा की और कहा कि इस क्षेत्र में इसकी सख्त जरूरत थी। उन्होंने देश के चिकित्सकों से अपील की कि वे कम से कम 10 वर्ष वनवासियों के लिए कार्य करें। श्री कृपा प्रसाद सिंह ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जन्मशताब्दी वर्ष में वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले 200 चिकित्सकों के दल ने 2,525 स्वास्थ्य शिविर लगाए। इनका लाभ 2,096,761 लोगों ने उठाया।
इस प्रकल्प के लिए श्री मनोज अग्रवाल ने भूमि उपलब्ध कराई है। श्री अग्रवाल संघ के स्वयंसेवक हैं। इनके भाई डॉ. अनिल जैन पिछले कुछ साल से वनवासी कल्याण आश्रम,लोहरदगा केन्द्र में कार्य कर रहे हैं। ल्ल प्रतिनिधि
मना चाफेकर बन्धुओं का बलिदान दिवस
गत 18 अप्रैल को राजस्थान की राजधानी जयपुर में चाफेकर बन्धुओं (दामोदर चाफेकर,बालकृष्ण चाफेकर और वासुदेव चाफेकर) और नारायण राव भागवत का बलिदान दिवस मनाया गया। उल्लेखनीय है कि दामोदर,बालकृष्ण और वासुदेव- ये तीनों सगे भाई थे और भारत की आजादी के लिए फांसी पर चढ़ गए थे। सबसे बड़े दामोदर चाफेकर थे। इन्हें 18 अप्रैल,1898 को अंग्रेजों ने फांसी दे दी थी। जबकि नारायण राव भागवत ने तात्या टोपे की जगह खुद को गिरफ्तार करवा दिया था और अंग्रेजों ने उन्हें तात्या टोपे समझकर 18 अप्रैल,1859 को शिवपुरी में फांसी दे दी थी।
समारोह को सम्बोधित करते हुए इतिहासकार सुभाष कौशिक नेचाफेकर बन्धुओं की शहादत को भारत की आजादी के आन्दोलन का एक सुनहरा पृष्ठ बताया। उन्होंने कहा कि चाफेकर बन्धुओं की मां वीर जननी थीं। अपने पुत्रों की शहादत पर उन्होंने कहा था कि मेरे और पुत्र होते तो उन्हें भी भारत मां के चरणों में अर्पित कर देती। समारोह का आयोजन भारतीय शहीद स्मृति संस्थान,जयपुर ने किया था। संस्थान के अध्यक्ष कन्हैयालाल चतुर्वेदी ने बताया कि जिस पेड़ पर दामोदर चाफेकर कमिश्नर चार्ल्स रैण्ड पर हमला करने के लिए छिपे थे वह बरगद का पेड़ आज भी पूना में कृषि बंैकिंग महाविद्यालय परिसर में सुरक्षित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधि विशेषज्ञ डॉ. रामकरण शर्मा ने की। ल्ल प्रतिनिधि
सेवा भारती ने कराया सामूहिक विवाह
बैसाखी के शुभ अवसर पर 13 अप्रैल को सेवा भारती दिल्ली के पूर्वी विभाग द्वारा अभावग्रस्त परिवारों के 8 युगलों का सामूहिक विवाह कराया गया। विवाह समारोह के मुख्य अतिथि थे भाजपा नेता महेश गिरि। समारोह का शुभारंभ सेवा भारती दिल्ली के संगठन मंत्री भगवान दास,उपाध्यक्ष वीणा महतो,मंत्री खजान सिंह और मनोरमा मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी जोड़ों का वैदिक रीति से विवाह हुआ।
टिप्पणियाँ