|
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जाने-माने पत्रकार खुशवन्त सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धाञ्जलि दी है। सर कार्यवाह श्री भैया जी जोशी ने मीडिया को जारी एक विज्ञप्ति में कहा है कि श्री खुशवन्त सिंह के निधन से वर्तमान को आजादी से पहले के भारत के साथ जोड़ने वाली एक कड़ी तिरोहित हुई है। एक जाग्रत और निष्ठावान पत्रकार के नाते स्वतंत्रता से लेकर आज तक देश और दुनिया में घटने वाली हर प्रमुख घटना पर सुलझी हुई टिप्पणी के द्वारा श्री खुशवन्त सिंह ने समाज को शिक्षित किया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक श्रीगुरुजी के साथ उनका साक्षात्कार,जो उस समय ह्यइलस्ट्रेटेड वीकलीह्ण में प्रकाशित हुआ था,उनकी निर्मल पत्रकारिता का परिचायक है। श्री खुशवन्त सिंह के निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गहरा शोक व्यक्त करता है तथा दिवंगत की आत्मा के लिए शान्ति की प्रार्थना करता है। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ